Breaking News

NATIONAL

DGCA orders probe into Air India's tail-strike incident



  • On Saturday the Air India flight from Pune to Delhi was involved in a tail-strike incident during take-off
  • Miraculously, Air India's A321 aircraft VT-PPU operating flight AI-852 safely landed at Delhi

he country's civil aviation regulator, the Directorate General of Civil Aviation (DGCA) has ordered a probe into an incident involving tail scraping of an Air India aircraft being operated from Pune to Delhi.
On Saturday the Air India flight from Pune to Delhi was involved in a tail-strike incident during take-off. Sources said the aircraft's tail struck an object while it tried to dodge a jeep which had entered the runway area at the time of the take-off.
Miraculously, Air India's A321 aircraft VT-PPU operating flight AI-852 safely landed at Delhi.
"During take-off roll, the crew saw a jeep and a person on the runway. To avoid a conflict, they did early rotation," a source said.
"On arrival at Delhi, some damage was observed on fuselage skin and frames. The aircraft has been withdrawn from service for investigation. Air India has been advised to coordinate with Pune ATC also to find out any marking on runway," the source added.

Padma Awards 2020: पद्म पुरस्कारों का ऐलान- 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री


गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री पुरस्कार दिया जाएगा. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण देने का ऐलान किया गया है.

अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और मनोहर पर्रिकर

  •  7 हस्तियां पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण और 118 पद्मश्री से होंगे सम्मानित
  • पीवी सिंधु और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को पद्म भूषण
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है. पद्म विभूषण पाने वालों में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी नाम है.
वहीं पीवी सिंधु और मनोहर पर्रिकर को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. 118 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, 1984 भोपाल गैस त्रासदी के कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार को भी मरणोपरांत इस सम्मान से नवाजा जाएगा.
इन 7 शख्सियतों को पद्म विभूषण
जॉर्ज फर्नांडिस (मरणोपरांत), अरुण जेटली (मरणोपरांत), सर अनिरुद्ध जुगनाथ, एमसी मैरी कॉम, छन्नूलाल मिश्रा, सुषमा स्वराज (मरणोपरांत), पेजावरा मठ के महंत श्री विश्वेशातीर्थ (मरणोपरांत).
पद्म भूषण से नवाजी जाएंगी ये 16 हस्तियां
मुमताज अली, सैयद मुआजेम अली (मरणोपरांत), मुजफ्फर हुसैन बेग, अजय चक्रवर्ती, मनोज दास, बालकृष्ण दोषी, कृष्णाम्मल जगन्नाथन, एससी जमिर, अनिल प्रकाश दोषी, सेरिंग नंडोल, आनंद महिंद्रा, नीलकंठ रामकृष्ण माधव मेनन (मरणोपरांत), मनोहर पर्रिकर, प्रो जगदीश सेठ, पीवी सिंधु, वेणु श्रीनिवासन
इन 118 हस्तियों को पद्मश्री
1. गुरु शशधर आचार्य
2. डॉ. योगी एरोन
3. जय प्रकाश अग्रवाल
4. जगदीश लाल आहूजा
5. काजी मासूम अख्तर
6. ग्लोरिया एरीरा
7. खान जहीरखान बख्तियारखान
8. डॉ. पद्मावती बंदोपाध्याय
9. डॉ. सुषोवन बनर्जी
10. डॉ. दिगंबर बेहरा
11. डॉ. दमयंती बेसरा
12. पवार पोपटराव भागूजी
13. हिम्मता राम भांभू
14. संजीव बाखचंदानी
15. गफूरभाई एम. बिलाखिया
16. बॉब ब्लैकमैन
17. इंदिरा पी. पी. बोरा
18. मदन सिंह चौहान
19. उषा चूमर
20. लील बहादुर चेत्री
21. ललिता और सरोजा चिदंबरम (संयुक्त रूप से)
22. डॉ. वजिरा चित्रसेन
23. डॉ. पुरुषोत्तम दाधीच
24. उत्सव चरण दास
25. प्रो. इंद्र दासनायके (मरणोपरांत)
26. एच. एम. देसाई
27. मनोहर देवदास
28. ओइनम बेमबेम देवी
29. लिया डिस्किन
30. एम. पी. गणेश
31. डॉ. बैंगलोर गंगाधर
32. डॉ. रमन गंगाखेडकर
33. बैरी गार्डिनर
34. चेवांग मोटुप गोबा
35. भरत गोयनका
36. यदला गोपालराव
37. मित्राभानु गोटिया
38. तुलसी गौडा
39. सुजॉय के. गुहा
40. हरेकला हजबा
41. इनामुल हक
42. मधु मंसूरी हसमुख
43. अब्दुल जब्बार (मरणोपरांत)
44. बिमल कुमार जैन
45. मीनाक्षी जैन
46. ​​नेमनाथ जैन
47. शांति जैन
48. सुधीर जैन
49. बेनीचंद्र जमातिया
50. के. वी. संपत कुमार और सुश्री विदुषी जयलक्ष्मी के. एस. (संयुक्त रूप से)
51. करण जौहर
52. डॉ. लीला जोशी
53. सरिता जोशी
54. सी. कमलोवा
55. डॉ. रवि कन्नन आर.
56. एकता कपूर
57. यज्दी नौशीरवान करंजिया
58. नारायण जे. जोशी करयाल
59. डॉ. नरिंदर नाथ खन्ना
60. नवीन खन्ना
61. एस.पी. कोठारी
62. वी. के. मुनुसामी कृष्णपक्ष
63. एम. के. कुंजोल
64. मनमोहन महापात्रा (मरणोपरांत)
65. उस्ताद अनवर खान मंगनियार
66. कट्टंगल सुब्रमण्यम मणिलाल
67. मुन्ना मास्टर
68. अभिराज राजेंद्र मिश्रा
69. बिनापानी मोहंती
70. डॉ. अरुणोदय मोंडल
71. डॉ. पृथ्वींद्र मुखर्जी
72. सत्यनारायण मुनदूर
73. मणिलाल नाग
74. एन. चंद्रशेखरन नायर
75. डॉ. टेट्सु नाकामुरा (मरणोपरांत)
76. शिव दत्त निर्मोही
77. पु ललिबक्थंग पचुअउ
78. मुजिक्कल पंकजाक्षी
79. डॉ. प्रशांत कुमार पट्टनायक
80. जोगेंद्र नाथ फुकन
81. रहिबई सोमा पोपेरे
82. योगेश प्रवीण
83. जीतू राय
84. तरुणदीप राय
85. एस. रामकृष्णन
86. रानी रामपाल
87. कंगना रनौत
88. दलवई चलपति राव
89. शाहबुद्दीन राठौड़
90. कल्याण सिंह रावत
91. चिंताला वेंकट रेड्डी
92. डॉ. शांति रॉय
93. राधमोहन और साबरमती (संयुक्त रूप से)
94. बटाकृष्ण साहू
95. ट्रिनिटी साइओ
96. अदनान सामी
97. विजय संकेश्वर
98. डॉ. कुशाल कोंवर सरमा
99. सईद महबूब शाह कादरी उर्फ ​​सईदभाई
100. मोहम्मद शरीफ
101. श्याम सुंदर शर्मा
102. डॉ. गुरदीप सिंह
103. रामजी सिंह
104. वशिष्ठ नारायण सिंह (मरणोपरांत)
105. दया प्रकाश सिन्हा
106. डॉ. सैंड्रा देसा सूजा
107. विजयसारथी श्रीभाष्यम
108. काले शबी महबूब और शेख महबूब सुबानी (संयुक्त रूप से)
109. प्रदीप थलप्पिल
110. जावेद अहमद टाक
111. येशे दोरजी थोंग्ची
112. रॉबर्ट थुरमन
113. अगुस इंद्र उदयन
114. हरीश चंद्र वर्मा
115. सुंदरम वर्मा
116. डॉ. रोमेश टेकचंद वाधवानी
117. सुरेश वाडकर
118. प्रेम वत्स
award-3_012520094223.jpg



Happy Republic Day 2020: Wishes,Messages, Quotes, Images, Facebook & Whatsapp status




Republic Day on January 26 every year to honour the day the constitution of India officially came into effect i.e. on January 26, 1950, replacing the Government of India Act (1935) as the governing document of India. This historic event is commemorated every year with great enthusiasm and patriotism. The main celebrations are held in the capital of India, New Delhi at the Rajpath every year before the President of India and a head of state or government of another country as the state guest of honour. It reflects to show the unity in diversity and the rich cultural heritage that India has for a very long time. It is a tribute to India and thus several spectacular ceremonious parades and the Beating Retreat take place at Rajpath on this occasion which involves participants from the country’s navy, air force, and army. The armed forces honour the martyrs who fought for India's independence. It is indeed a patriotic event. Indians across the country celebrate Republic Day by attending cultural ceremonies. Schools and Colleges hoist the tricolour and hold cultural programmes on this day. This year India will celebrate the 71st Republic on a Sunday. We have, therefore, come up with some wishes, messages, quotes, WhatsApp status to send your family and friends on this occasion.
Let us make a pledge to our motherland that we will do everything that we can to rid it of all the evils. Let us stay united. Wish you a very Happy Republic Day!

Wish you a very Happy Republic Day!
let us make a pledge to struggle for justice, freedom and equal rights for every citizen for peace and unity among all the citizens of this nation. Wish you a Happy Republic Day.

Be proud that you are an Indian because blessed are those who are born in this great country. Happy Republic Day 2020!

On this special occasion, let’s promise our motherland that we will do everything that enriches and preserve our heritage and our ethos. Wishing you all a very Happy Republic Day.

a valiant struggle so that the future generations could live their lives with dignity. This is a day to celebrate. Wishing you all a very Happy Republic Day!

Freedom in the mind, strength in the words, pureness in our blood and pride in our souls. Let’s salute our martyrs on Republic Day. Happy Republic Day!

We all are 71 years old together, the youth and the elders. And the power of unity is that we are celebrating the 71st year of Republic Day together. Wish you a very Happy Republic Day!

Be the change you wish to see in this world. Be a Leader. Make the Difference. Wishing you a very Happy Republic Day 2020!


The celebration of the 71st Republic day is in our minds, may the strength in our body and the pureness in our blood flow. Let us all stand and give respect to our nation on the Republic day. Wish you a very Happy Republic Day!

Freedom has not come easy, it is because of the sacrifices of our freedom fighters, so never take it for granted. Happy Republic Day!

Happy Republic Day 2020: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & Whatsapp status


May the brave leaders of India guide us to peace and prosperity so that we can raise our heads high and be proud of our country. We salute the work they did for this country on this day. Wish you a very Happy Republic day!

Take pride that you live in a country that has such a rich history and heritage. Wish you a very Happy Republic Day 2020!

Always be proud that you are Indian because not everyone gets the privilege of being born in this great nation. Wish you a very Happy Republic Day!


Our nation is the greatest in the world, but let us strive to make it even better. Wish you a very Happy Republic Day!


A thousand salutes to the great nation of ours. May it become even more prosperous. Wish you a very Happy Republic Day!


May you have happiness to make you sweet, trials to make you strong, sorrow to keep you human and hope to bring joy to our nation. Wish you a very Happy Republic Day!


Happy Republic Day 2020! On this day, let’s recall the true heroes of India who sacrificed their lives to give us freedom.

Republic Day Speech , essay : गणतंत्र दिवस पर दे सकते हैं ये आसान भाषण


Gita Gopinath ने क्यों कहा कि भारत की सुस्ती का दुनिया पर असर होगा


  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ ने भारत का ग्रोथ अनुमान घटाया
  • साल 2019-20 के लिए आर्थिक वृद्धि दर 5% से कम रहेगी: IMF
  • साल 2020-21 के लिए वृद्धि दर 5.8%रहने का अनुमान: IMF
  • रिज़र्व बैंक भी ग्रोथ रेट 5%रहने का अनुमान जता चुका है
  • संयुक्त राष्ट्र ने भारत का जीडीपी ग्रोथ अनुमान 5.7%से घटाकर 5%किया
इन आंकड़ों से ये तो अंदाज़ा हो ही जाता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं है. नरेंद्र मोदी सरकार के तमाम दावों के बावजूद सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि की दर कम हो रही है.
आईएमएफ़ ने दावोस में चल रही विश्व आर्थिक मंच की बैठक में कहा कि भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में नॉन बैंकिंग वित्तीय सेक्टर यानी एनबीएफ़सी में दिक्कतों और मांग में कमी के कारण आर्थिक वृद्धि में धीमापन आ रहा है.
आईएमएफ़ के ताजा अनुमान के अनुसार 2019 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत, 2020 में 3.3 प्रतिशत और 2021 में 3.4 प्रतिशत रहेगी. वहीं मुद्राकोष ने भारत के आर्थिक वृद्धि के अनुमान को कम कर 2019 के लिए 4.8 प्रतिशत कर दिया है. पिछले तीन महीने में आईएमएफ़ ने 1.3 फ़ीसदी की कमी की है.
जबकि 2020 और 2021 में इसके क्रमश: 5.8 प्रतिशत और 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.
भारत के आर्थिक वृद्धि अनुमान में कमी के कारण दो साल की वृद्धि दर में 0.1 प्रतिशत तथा उसके बाद के वर्ष के लिए 0.2 प्रतिशत की कमी की गई है.

What do online file sharers want with 70,000 Tinder images?

A researcher has discovered thousands of Tinder users’ images publicly available for free online.

Aaron DeVera, a cybersecurity researcher who works for security company White Ops and also for the NYC Cyber Sexual Assault Taskforce, uncovered a collection of over 70,000 photographs harvested from the dating app Tinder, on several undisclosed websites. Contrary to some press reports, the images are available for free rather than for sale, DeVera said, adding that they found them via a P2P torrent site.
The number of photos doesn’t necessarily represent the number of people affected, as Tinder users may have more than one picture. The data also contained around 16,000 unique Tinder user IDs.
DeVera also took issue with online reports saying that Tinder was hacked, arguing that the service was probably scraped using an automated script:
In my own testing, I observed that I could retrieve my own profile pictures outside the context of the app. The perpetrator of the dump likely did something similar on a larger, automated scale.
What would someone want with these images? Training facial recognition for some nefarious scheme? Possibly. People have taken faces from the site before to build facial recognition data sets. In 2017, Google subsidiary Kaggle scraped 40,000 images from Tinder using the company’s API. The researcher involved uploaded his script to GitHub, although it was subsequently hit by a DMCA takedown notice. He also released the image set under the most liberal Creative Commons license, releasing it into the public domain.
However, DeVera has other ideas:
This dump is actually very valuable for fraudsters seeking to operate a persona account on any online platform.
Hackers could create fake online accounts using the images and lure unsuspecting victims into scams.
We were sceptical about this because adversarial generative networks enable people to create convincing deepfake images at scale. The site ThisPersonDoesNotExist, launched as a research project, generates such images for free. However, DeVera pointed out that deepfakes still have notable problems.
First, the fraudster is limited to only a single picture of the unique face. They’re going to be hard pressed to find a similar face that isn’t indexed by reverse image searches like Google, Yandex, TinEye.
The online Tinder dump contains multiple candid shots for each user, and it’s a non-indexed platform meaning that those images are unlikely to turn up in a reverse image search.
There’s another gotcha facing those considering deepfakes for fraudulent accounts, they point out:
There is a well-known detection method for any photo generated with This Person Does Not Exist. Many people who work in information security are aware of this method, and it is at the point where any fraudster looking to build a better online persona would risk detection by using it.
In some cases, people have used photos from third-party services to create fake Twitter accounts. In 2018, Canadian Facebook user Sarah Frey complained to Tinder after someone stole photos from her Facebook page, which was not open to the public, and used them to create a fake account on the dating service. Tinder told her that as the photos were from a third-party site, it couldn’t handle her complaint.
Tinder has hopefully changed its tune since then. It now features a page asking people to contact it if someone has created a fake Tinder profile using their pictures.
We asked Tinder how this happened, what measures it was taking to prevent it happening again, and how users should protect themselves. The company responded:
It is a violation of our terms to copy or use any members’ images or profile data outside of Tinder. We work hard to keep our members and their information safe. We know that this work is ever evolving for the industry as a whole and we are constantly identifying and implementing new best practices and measures to make it more difficult for anyone to commit a violation like this.
DeVera had more concrete advice for sites serious about protecting user content:
Tinder could further harden against out of context access to their static image repository. This might be accomplished by time-to-live tokens or uniquely generated session cookies generated by authorised app sessions.

Bharat Bandh: किसानों का कल भारत बंद का आह्वान, नहीं करेंगे दूध व सब्जी की सप्लाई




Bharat Bandh किसानों ने आठ जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। किसान संगठनों ने सभी किसानों से अपील की है कि वे दूध व सब्जी सहित अन्य उत्पाद बिल्कुल भी शहरों में लेकर न जाएं।

 Bharat Bandh: कर्ज पूरी तरह माफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने एक बार फिर से आंदोलन का ऐलान किया है। आठ जनवरी को भारत बंद का आह्वान करते हुए कहा है कि इस दिन देशभर में दूध व सब्जियों की सप्लाई बंद रखी जाएगी। किसान संगठनों ने सभी किसानों से अपील की है कि वे दूध व सब्जी सहित अन्य उत्पाद बिल्कुल भी शहरों में लेकर न जाएं। किसानों का दावा है कि देशभर में 249 किसान संगठन और 80 विद्यार्थी संगठन इस बंद को समर्थन दे रहे हैं। 
पंजाब की ज्यादातर किसान यूनियनें इस आंदोलन में शामिल नहीं हैं। जिन यूनियनों ने बंद की कॉल दी है वे ज्यादातर मालवा क्षेत्र में ही सक्रिय हैं। पंजाब में किसानों के बंद का असर दिल्ली पर पड़ने की संभावना बहुत कम है। पंजाब से सब्जी इत्यादि की सप्लाई दिल्ली को नहीं के बराबर होती है, लेकिन वेरका का दूध दिल्ली जाता है। किसान संगठनों ने मानसा में एक बजे से तीन बजे तक ट्रेन रोकने का भी ऐलान किया हुआ है।
भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के डॉ. दर्शन पाल ने आरोप लगाया कि किसान कर्ज के कारण लगातार आत्महत्याएं कर रहे हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों के कर्ज पूरी तरह से माफ करने को लेकर आंदोलन खड़ा किया जाएगा। जब तक किसानों को उनकी फसल की कीमत एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर नहीं मिलती तब तक उनकी समस्याएं खत्म नहीं होंगी।
किसान संगठनों ने साठ साल से अधिक उम्र वाले सभी किसानों को दस हजार रुपये प्रति माह बुढ़ापा पेंशन देने की मांग की है। उनका कहना है कि किसान ही एक ऐसा वर्ग है जो हर समय मिट्टी से मिट्टी होता है, लेकिन बुढ़ापे में उसके पास कुछ नहीं होता।

SSC CHSL 2020: Step by Step जानें कैसे करें आवेदन, साथ ही पढ़ें जरूरी सूचनाएं



SSC CHSL 2020 Registration: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से निकाली गई सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2020 है। इस भर्ती जरिए पोस्टल असिस्टेंट/ सोर्टिंग असिस्टेंट, एलडीसी और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरा जाएगा। 12वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्या फिलहाल तय नहीं है। न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जामिनेशन (टियर-1), डि्क्रिरप्टिव पेपर (टियर-2) और टाइपिंग टेस्ट/ स्किल टेस्ट (टियर-3) परीक्षा का आयोजन करेगा। यहां जानें कैसे करें आवेदन
आवेदन से पहले देखें नोटिफिकेशन
- http://ssc.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट (www.ssc.nic.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज विंडो में 03 दिसंबर 2019 Notice of Examination for Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2019 लिंक दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करें। ऐसा करने से नियुक्ति का विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़कर अपनी योग्यता की जांच कर लें और अन्य जरूरी दिशा-निर्देश भी पढ़ लें।
यूं करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन, मिलेगा रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड
-     ssc.nic.in वेबसाइट के होमपेज पर वापस आएं। दाईं ओर लॉगइन सेक्शन दिखाई देगा। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए रजिस्टर नाऊ लिंक पर क्लिक करें।
-        इससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसे चार चरणों में भरना होगा।  इसमें नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल व अन्य जानकारियां दर्ज करें।  इसके अलावा अपना पता दर्ज करें।
-        साथ ही यहां अपना 20 से 50 केबी साइज का फोटो और 10 से 20 केबी साइज के सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
-        रजिस्ट्रेशन के समय आधार नंबर की जानकारी देनी है। यदि आधार नंबर नहीं है तो बाएं अंगूठे का निशान लेकर उसे जेपीजी फॉर्मेट में स्कैन करना होगा। अंगूठे के निशान की फाइल का आकार 20 से 50 केबी के बीच होना चाहिए।
-        सभी जानकारियों को जांचने के बाद फाइनल सब्मिट का बटन दबाएं। इससे रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड  मिल जाएगा।  

अब भरे आवेदन फॉर्म
-        अब पिछले वेबपेज पर वापस आएं और यूजर नेम और और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। इससे आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
-        फॉर्म में परीक्षा केंद्र के विकल्प, शैक्षणिक योग्यता आदि सभी जानकारियां सावधानी पूर्वक भरें। फिर निर्देशानुसार आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए चालान जेनरेट करें। इसका प्रिंट निकाल लें।
-        इसके बाद ‘आई एग्री’ बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।   अब वेब पेज पर वापस आएं और प्रिंटआउट एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया वेबपेज खुल जाएगा।
-        नए वेब पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सब्मिट का बटन दबाएं।  ऐसा करने से भरा हुआ आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें। साथ ही प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
SSC CHSL 2020 से जुड़ी अन्य जरूरी सूचना
- अभ्यर्थी केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकेगा।
- परीक्षा के दिन व्यक्तिगत पहचान के लिए वोटर कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग समेत सरकार द्वारा जारी पहचान का अन्य दस्तावेज ले जाना अनिवार्य हो। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
- इसके साथ ही पासपोर्ट साइज के तीन कलर फोटो साथ ले जाने होंगे। इनके बिना परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
- यदि अभ्यर्थी को परीक्षा के एक सप्ताह पहले तक एडमिशन कार्ड नहीं प्राप्त होता है तो वह संबंधित रीजन सेंट्रर से संपर्क कर सकता है।
-  बारहवीं की परीक्षा देने वाले या रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते उन्हें परीक्षा में पास होने का प्रमाण (मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट) टाइपिंग टेस्ट/ स्किल टेस्ट के समय प्रस्तुत करना होगा।
-  ऑनलाइन आवेदन के दौरान परीक्षा केंद्र का चुनाव सोच-समझ कर करें। अभ्यर्थी एक क्षेत्र में तीन परीक्षा केंद्र का चुनाव कर सकते हैं।
-  आयु सीमा और उम्मीदवार की योग्यता आदि की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 10 जनवरी 2020 (रात 11:59 बजे तक)
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख : 12 जनवरी 2020 (रात 11:59 बजे तक)
- कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तिथि : 16 से 27 मार्च 2020
- डि्क्रिरप्टिव पेपर की तिथि  : 28 जून 2020

GATE 2020 Admit Card to be released today, Download at gate.iitd.ac.in, Get Direct Link Here


GATE Admit Card 2020 Candidates will be able to download the GATE 2020 admit card today. As per the information on the official website, IIT Delhi will release the admit card of GATE 2020 today. Candidates can download the GATE 2020 admit card on the official website - gate.iitd.ac.in. A direct link to download the GATE admit card 2020 is also be provided on this page for the convenience of the candidates. 
The admit card of GATE 2020 is a mandatory document that has to be carried by the aspirants appearing for the examination to the examination centre. The GATE admit card 2020 will contain the examination schedule and the examination centre details. Candidates must note that the GATE 2020 admit card will be released in the online mode only. The details regarding the examinations and the slots for the exams will be provided on the admit card of GATE 2020. 
Direct Link to download GATE 2020 Admit Card
(To be activated soon)

Steps to download GATE 2020 Admit Card

Step 1: Visit the GATE 2020 official website
Step 2: Click on the GATE 2020 admit card
Step 3: Enter the login details in the GATE 2020 admit card
Step 4: Download the GATE admit card 2020
The GATE 2020 admit card will contain the name and roll number of the candidate, examination schedule of GATE 2020, reporting time to the examination centre, candidates photograph and signature, and the instructions to be followed on the examination day.
GATE 2020 will be conducted in the computer-based mode on February 1, 2, 8 and 9, 2020. The examination will be conducted in two slots. The first slot will be from 9: 30 AM to 12: 30 PM while the second slot will be from 2: 30 to 5: 30 PM. The complete slot details will be provided on the GATE 2020 admit card.

मार्नस लाबुशाने ने ठोका साल और दशक का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक, कर दिया कमाल




Marnus Labuschagne Century मार्नस लाबुशाने ने इस साल और इस दशक का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा है।

Marnus Labuschagne Century: मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हालांकि, साल 2020 और इस दशक का ये पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) ने शानदार शतक ठोका है, जो इस साल और इस दशक का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने कीवी टीम के खिलाफ 163 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। लाबुशाने का ये टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आखिरी पांच टेस्ट मैचों में लाबुशाने के बल्ले से ये चौथा टेस्ट शतक निकला है। कंगारू टीम के धाकड़ बल्लेबाज बनकर उभरे लाबुशाने अपने शतक को पूरा करने के दौरान अपना स्ट्राइक 60 के ऊपर रखा जो कि एक बल्लेबाज के लिए बड़ी बात है।
1990 के दशक के बाद के अगर बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे पहले 1990 के दशक में मार्क टेलर ने पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था। वहीं, 2000 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई टीम के ही महान बल्लेबाज जस्टिन लेंगर ने पहली सेंचुरी जड़ी थी, जबकि 2010 के दशक में कंगारू टीम के बल्लेबाज माइक हसी ने ये कमाल किया था। इसी लिस्ट में अब मार्नस लाबुशाने का नाम शामिल हो गया हैं, जिन्होंने 2020 के दशक में पहला शतक ठोका है।
पिछला साल रहा लाबुशाने के नाम
साल 2019 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे मार्नस लाबुशाने ने इस साल की पहली पारी में ही शतक जड़ दिया है। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर के शुरुआती दौर में असफल हुए मार्नस लाबुशान ने अगस्त 2019 के बाद से अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान किया है। इंग्लैंड के खिलाफ स्टीव स्मिथ को चोट लगने के बाद कनकशन सबस्टिट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्नस लाबुशाने ने एक के बाद एक बड़ी पारियां खेली हैं। 
साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले लाबुशाने अपने पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हुए थे। टेस्ट मैच की सातवीं पारी में मार्नस लाबुशाने अर्धशतक जड़ पाए थे। वहीं, पहला शतक जड़ने के लिए 17 पारियों का इंतजार करना पड़ा और इसके बाद लगातार तीन शतक जड़े। इसी के दम पर मार्नस लाबुशाने टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। लाबुशाने कंगारू टीम के लिए लगातार मजबूती के साथ रन बना रहे हैं। 

6 करोड़ किसान परिवारों को PM Kisan Samman Nidhi में तीसरी किस्त मिली, जारी हुए 12000 करोड़ 

PM Kisan Samman Nidhi: सरकार ने इस मद में 12000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा कराए हैं. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है.


PM Kisan Samman Nidhi: देश के करीब 6 करोड़ किसान (Farmer) परिवारों के अकाउंट्स में नए साल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत तीसरी किस्त की राशि भेज दी गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को कर्नाटक में हुई एक सभा में देश के आठ करोड़वें किसान के खाते में पैसा ट्रांसफर किया. सरकार ने इस मद में 12000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा कराए हैं. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. इसमें तीन किस्तों के जरिये 2000-2000 रुपये की राशि का भुगतान किया जाता है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने कहा कि किसानों को अपने पशुओं की बीमारियों और उनके इलाज पर कम से कम खर्च करना पड़े, इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण शुरू किया गया है. किसान अपने खेत में ही सौर ऊर्जा पैदा करके उसे नेशनल ग्रिड में बेच सके, इसके लिए पीएम कुसुम योजना शुरू की गई है.
उन्होंने कहा कि मछली पालन करने वालों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) से जोड़ा जा चुका है. उनकी सुविधा के लिए बड़ी नदियों और समुद्र में फिशिंग हार्बर बनाए जा रहे हैं. साथ ही मछुआरों की नाव का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की मदद से मछुआरों की सुरक्षा के लिए नेविगेशन डिवाइस भी नावों में लगाए जा रहा हैं.
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि हर घर जल पहुंचाने का अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके तहत देश के सात राज्यों में भूजल स्तर को ऊपर लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार के प्रयासों से भारत में मसालों के उत्पादन और निर्यात में काफी बढ़ोतरी हुई है. भारत में मसाला उत्पादन 25 लाख टन से अधिक बढ़ा है. साथ ही भारत का मसाला निर्यात भी 15 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 19 हजार करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 

Tamil Nadu local body election results 2019 LIVE: DMK wins 63 Gram Panchayat wards, AIADMK 56

The counting of the votes for 313 panchayats in Tamil Nadu began at 8 am at several counting centres. The local body polls in Tamil Nadu were held in two phases on December 27 and December 30. Stay with IndiaToday.in to catch live news updates of the Tamil Nadu local body polls results.


The Tamil Nadu local body election results will be declared on Thursday. The counting of the votes for 313 panchayats in Tamil Nadu began at 8 am at several counting centres. The local body polls in Tamil Nadu were held in two phases on December 27 and December 30. Stay with IndiaToday.in to catch live news updates of the Tamil Nadu local body election results.
The polls were conducted in 27 districts in Tamil Nadu after the state election commission was ordered by the Supreme Court to postpone polls in districts in Tamil Nadu that have undergone changes -- Kallakurichi, Tenkasi, Tirupattur, Ranipet, Chengalpattu, Villupuram, Tirunelveli, Vellore and Kancheepuram.
TAMIL NADU LOCAL BODY ELECTION RESULTS LIVE UPDATES:
9:33 pm: Justice M Sathyanarayanan of the Madras High Court commenced hearing of DMK's plea regarding the announcement of results. The party had earlier alleged that the results of those seats where it has won are not being declared.
9:00 pm: There is a high profile meeting happening at both the AIADMK headquarters and the DMK headquarters. At the AIADMK HQ, CM Edappadi K Palaniswami, DCM O Panneerselvam and other senior members of the AIADMK are present. At the DMK HQ, MK Stalin is heading the meeting with other senior party leaders. Both the meetings, according to sources, is in connection with the local body elections
6:51 pm: A Riya, a transgender candidate from DMK, who contested in Thiruchengode Union has won the elections with a margin of 950 votes.

6:42 pm: The Madras High Court has granted the DMK its permission for an urgent hearing of a case seeking the declaration of results of all local bodies where counting had been completed. Justices M Sathyanarayanan and R Hemalatha have agreed to hear on Friday. Now, the DMK has approached CJ, demanding that the case be heard today itself. The case would be heard today itself by Justice M Sathyanarayanan.

6:38 pm: At Madurai’s Arittapatti, 79-year-old Veerammal has been announced the winner in the local body election for Grampanchayat president post.

6:36 pm: DMK wins 63 Gram Panchayat wards, AIADMK 56
6:34 pm: At Krishnagiri’s KN Thotipanchayat 21-year-old Independent candidate Jaisandhaya Rani has won. She is a college student.

6:00 pm: DMK, AIADMK workers protest outside counting centre in Madukarai
At a counting centre in Coimbatore's Madukarai, DMK cadres protest demanding the announcement of the winner. Meanwhile, AIADMK cadres protest demanding recounting of votes. A large number of police officials have arrived at the spot.
5:51 pm: DMK ahead of AIADMK in the early trends
DMK has won a total of 77 seats in the gram panchayat wards while the AIADMK has won 64 positions.
5:00 pm: Counting was temporarily stopped in Arasur in Coimbatore after polling agents alleged that the sealed sack 12 was missing in that particular ballot box.
The agents who were involved in the counting of votes walked out of a counting centre in Dindugal alleging that they were not provided food.
4:26 pm: DMK cadres stage a sit-in protest outside the collectorate demanding that the Tamil Nadu local body election results be announced.
Party leader MK Stalin had alleged that there is an intentional delay in announcing the results in places where DMK is winning.
4:18 pm: MK Stalin's DMK has taken a lead in 399 seats of the Panchayat union posts while the AIADMK has gained in 344 of the 5067 seats.
In the wards, DMK is leading in 138 seats, while the AIADMK has managed to gain the lead in 134 ward member posts.
2.45 pm: Justices M Sathyanarayanan & R Hemalatha of Madras HC agree to hear tomorrow a case to be filed by DMK regarding alleged irregularities in ongoing counting of votes for the rural local body polls.
2.30 pm: At present, DMK is leading in 94 places in the 515 ward member of district panchayat, and DMK is leading 200 seats in 5067 members of Panchayat union post
2.20 pm: DMK is moving an urgent mention in Madras High court alleging that election officials are intentionally delaying declaring results in areas where DMK has performed well.
2.00 pm: DMK chief Stalin has gone to the state election commission over issues in the counting in different places. Stalin says that in Salem Dindigul and many other places, the DMK has still not been announced as the winner. Stalin said there is fear that it is done intentionally. The DMK chief also threatened to protest if any foul play happens in the counting.
12.15 pm: Counting delayed in Pattukottai in Thanjavur district due to delay in preparatory work.
11: 45 am: Counting process halted for nearly 30 minutes in Othiyathur panchayat in Villupuram after the absence of seal on two ballot boxes.
9.30 am: In a tragic incident police SI Murugadas collapsed, died while on duty at a counting centre in Danish Mission School, Tiruvannamalai. At the same polling station, counting staff resorted to protest alleging lack of facilities such as food and water.
07.30 am: Counting to begin shortly
In the first phase, areas covered by 156 panchayat unions saw polls to elect 260 ward members of district panchayats, 2,546 members of panchayat unions and 37,830 members of panchayats.
In the second phase, a total of 158 panchayat unions saw polling to elect 38,916 panchayat members, 2,544 members of panchayat unions and 255 ward members of district panchayats.

Gurpurab: गुरु गोबिंद सिंह जयंती आज, जानिए उनकी वाणी और उनसे जुड़ी खास बातें



गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) जी सिखों के 10वें गुरु (Tenth Nanak) थे. उनका जन्म पटना साहिब में हुआ था. यहां जानिए गुरु गोबिंद सिंह जी (Guru Gobind Singh Ji) के बारे में कुछ खास बातें.




Guru Gobind Singh Ji Gurpurab 2020: आज गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti) मनाई जा रही है. यह गुरु गोबिंद सिंह जी की 353वीं जयंती (Guru Gobind Singh 353th Jayanti) है. गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) जी सिखों के 10वें गुरु (Tenth Nanak) थे. उनका जन्म पटना साहिब में हुआ था. जीवन जीने के लिए उनके द्वारा दिए गए पांच सिद्धांतों को 'पांच ककार' कहा जाता है. यहां जानिए गुरु गोबिंद सिंह जी (Guru Gobind Singh Ji) के बारे में कुछ खास बातें.
गुरु गोबिंद सिंह कौन थे?
गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 10वें गुरु थे. इन्होंने ही सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) को पूरा किया. साथ ही गोबिंद सिंह जी ने खालसा वाणी - "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह" भी दी. खालसा पंथ की की रक्षा के लिए गुरु गोबिंग सिंह जी मुगलों और उनके सहयोगियों से लगभग 14 बार लड़े. उन्होंने जीवन जीने के लिए पांच सिद्धांत भी दिए, जिन्‍हें 'पांच ककार' कहा जाता है. पांच ककार का मतलब 'क' शब्द से शुरू होने वाली उन 5 चीजों से है, जिन्हें गुरु गोबिंद सिंह के सिद्धांतों के अनुसार सभी खालसा सिखों को धारण करना होता है. गुरु गोविंद सिंह ने सिखों के लिए पांच चीजें अनिवार्य की थीं- 'केश', 'कड़ा', 'कृपाण', 'कंघा' और 'कच्छा'. इनके बिना खालसा वेश पूर्ण नहीं माना जाता. 
कैसे मनाते हैं गुरु गोबिंद सिंह जयंती?
गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के दिन गुरुद्वारों में कीर्तन होता है. सुबह प्रभातफेरी निकाली जाती है. लंगर का आयोजन किया जाता है. गुरुद्वारों में सेवा की जाती है. गुरुद्वारों के आस-पास खालसा पंथ की झांकियां निकाली जाती हैं. कई लोग घरों में कीर्तन भी करवाते हैं.

IBPS Clerk Prelims Result 2019: आईबीपीएस क्लर्क रिजल्ट ibps.in पर जारी, ये रहा Direct Link




IBPS Clerk Prelims Result 2019: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी वह www.ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। ये रिजल्ट 7 जनवरी तक देखा जा सकेगा। आपको बता दें कि क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा  7,8,14 और 21 दिसंबर 2019 को प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन किया गया था। प्रीलिम्स एग्जाम कॉल लेटर नवंबर में जारी किए गए थे। प्री परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। IBPS Clerk Main Exam ( आईबीपीएस मेन परीक्षा ) का आयोजन 19 जनवरी 2019 को किया जाएगा। इस भर्ती के जरिए आईबीपीएस 12075 पदों पर भर्ती करेगा। 
IBPS Clerk Prelims Result 2019: यूं करें चेक
- www.ibps.in पर जाएं
- Click here to view your result status of Preliminary CRP Clerk IX के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड डालें। नीचे बॉक्स में दिया गया कैप्चा कोड तय जगह पर डालें। लॉग इन करें।
इससे पहले क्लर्क भर्ती के लिए प्री एग्जाम ट्रेनिंग 25 नवंबर से 30 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी। एससी, एसटी, अल्पसंख्यक वर्गों के उम्मीदवारों के लिए बैंक एग्जाम की ट्रेनिंग उपलब्ध करवाते हैं। 
IBPS RRB Results 2019: ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर का रिजल्ट ibps.in पर जारी
इससे पहले आईबीपीएस ने सीआरपी VII के तहत ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), ऑफिसर स्केल I, II और III भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी वह ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी 31 जनवरी, 2020 तक ही अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। IBPS ने प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजर्व लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। 

New Year's Eve 2019: Google Doodle celebrates with Froggy the weather frog and fireworks

So as to mark New Year's Eve 2019, today's Google Doodle features Froggy the weather frog and fireworks.



Google has created a special doodle to celebrate New Year's Eve as everybody is gearing up to commemorate the beginning of a new decade. Today's Google Doodle features Froggy, the weather frog, and a little bird, watching the fireworks lit up the twilight sky.
Multicolour fireworks - yellow, red, blue and green - illuminate the airspace in the Google Doodle as Froggy and the bird wear party caps to celebrate New Year.
Froggy might sound familiar to you as it makes an appearance often while you are looking up the weather in Google Search on mobile devices.
The Google Doodle page, meanwhile, said that, "Froggy is gearing up for New Year's celebrations in any weather. He says he's most excited about it being a Leap Year. "The 2020s are sure to be ribbitting!". 



UGC NET December 2019 Result: आने वाला है यूजीसी नेट रिजल्ट, ये है चेक करने का डायरेक्ट लिंक

UGC NET Result जल्द ही एनटीए नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है.






नई दिल्‍ली: 
UGC NET December Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगी. नेट परीक्षा के लाखों उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. NTA के महानिदेशक विनीत जोशी ने सोमवार को एनडीटीवी खबर को बताया था कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे के आसपास ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (UGC NET December Result 2019) एनटीए नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. नेट (UGC NET Exam) का आयोजन 2 से 6 दिसंबर तक किया गया था. ये परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा देश के 219 शहरों के 700 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था. 
UGC NET Result 2019 Direct Link (इस लिंक पर क्लिक कर देख पाएंगे रिजल्ट)

UGC NET December Result 2019 इन 3 आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
 

स्टेप 1: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर  जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें, रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
UGC NET Result Live Updates: आज 12 बजे के आसपास जारी होगा नेट का रिजल्ट, एक क्लिक में यूं देख पाएंगे
उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में पास होंगे उनके सर्टिफिकेट ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवार अपना सर्टिफिकेट अपनी लॉगइन डिटेल्स सबमिट कर डाउनलोड कर सकेंगे. पास होने वाले उम्मीदवारों को पहले फिजिकली सर्टिफिकेट दिए जाते थे. ये सर्टिफिकेट डाक द्वारा उनके पते पर भेजे जाते थे. उम्मीदवारों को फिजिकली सर्टिफिकेट देने में वक्त की बहुत बर्बादी होती थी और शिकायत मिलती थी कि उम्मीदवारों को समय पर सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुए.

ऐसे में इस प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्रोवाइड करने का फैसला लिया गया था. बता दें कि नेट यानी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा हर साल दो बार जून और दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है. ये परीक्षा  यह निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है कि क्या उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर/जूनियर रिसर्च फेलो बनने लायक है या नहीं. 

Bank Holidays 2020: जनवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें 2020 में बैंको की छुट्टियों की पूरी लिस्ट


नई दिल्ली: 
Bank Holidays 2020: बुधवार से साल 2020 शुरू हो जाएगा. नए साल के पहले महीने में बैंको की लगभग 10 दिनों  की छुट्टी रहेगी. इनमें सभी सार्वजनिक छुट्टियां शामिल हैं. हालांकि, अलग-अलग राज्य के मुताबिक भी बैंको की छुट्टियां निर्भर करती हैं और नए साल के पहले महीने में लोगों को छुट्टियों को लेकर कोई असमंजस न हो, इसलिए आरबीआई (RBI) ने बैंको की छुट्टियों की सूची भी जारी की है. 
बता दें, बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं और यदि इन छुट्टियों को भी शामिल कर लिया जाए तो बैंक जनवरी 2020 में कुल 16 दिनों के लिए बंद रहेंगे. साथ ही जनवरी 2020 में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) रविवार को पड़ रहा है. इस वजह से अगर आपको बैंक से जुड़े कुछ भी काम हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें ताकि आपको बाद में कोई परेशानी न हो.

जनवरी 2020 में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक
- 1 जनवरी 2020 (बुधवार)- नए साल के पहले दिन शिलॉन्ग, गैंगटोक, इंफाल, चेन्नई और आईजोल के बैंक बंद रहेंगे.
- 2 जनवरी 2020 (गुरुवार)- नए साल के दूसरे दिन चंडीगढ़ और आईजोल के बैंकों में गुरु गोबिंद सिंह जयंती की छुट्टी रहेगी.
- 7 जनवरी 2020 (मंगलवार)- 7 जनवरी को केवल इंफाल के बैंक बंद रहेंगे
- 8 जनवरी 2020 (बुधवार)- 8 जनवरी को को भी केवल इंफाल के बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 14 जनवरी 2020 (मंगलवार)- मकर सक्रांती पर केवल अहमदाबाद के बैंक बंद रहेंगे
- 15 जनवरी 2020 (बुधवार)- उत्तरायण मकर सक्रांति, पोंगल, माघ बीहू और तुसु पूजा पर बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी और हैदराबाद के बैंक बंद रहेंगे.
- 16 जनवरी 2020 (गुरुवार)- तिरुवल्लुवर दिवस पर चेन्नई के बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 17 जनवरी 2020 (शुक्रवार)- उझावर थिरुनल पर भी चेन्नई के बैंक बंद रहेंगे.
- 23 जनवरी 2020 (गुरुवार)- सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता के बैंक बंद रहेंगे.
- 30 जनवरी 2020 (गुरुवार)- वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा पर अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता के बैंकों की छुट्टी रहेगी. 

2020 में राष्ट्रीय बैंक की छुट्टियों की पूरी सूची
- 15 जनवरी 2020 (बुधवार)- पोंगल (दक्षिण राज्यों में) 
- 26 जनवरी 2020(रविवार)- गणतंत्र दिवस
- 30 जनवरी 2020 (गुरुवार)- वसंत पंचमी
- 21 फरवरी 2020 (शुक्रवार)- महाशिवरात्रि
- 10 मार्च 2020 (मंगलवार)- होली
- 25 मार्च 2020 (बुधवार)- गुड़ीपड़वा
- 2 अप्रैल 2020 (गुरुवार)- राम नवमी
- 6 अप्रैल 2020 (सोमवार)- महावीर जयंती
- 10 अप्रैल 2020 (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे
- 14 अप्रैल 2020 (मंगलवार)- अंबेडकर जयंती
- 1 मई 2020 (शुक्रवार)- मई दिवस
- 7 मई 2020 (गुरुवार)- बुद्ध पूर्णिमा
- 25 मई 2020 (सोमवार)- ईद अल-फितर
- 31 जुलाई (शुक्रवार) या 1 अगस्त 2020 (शनिवार)- ईद-उल-अजहा, बकरीद 
- 3 अगस्त 2020 (सोमवार)- रक्षाबंधन
- 11 अगस्त 2020 (मंगलवार)- कृष्ण जन्माष्टमी
- 15 अगस्त 2020 (शनिवार)- स्वतंत्रता दिवस
- 30 अगस्त 2020 (रविवार)- मुहर्रम
- 2 अक्टूबर 2020 (शुक्रवार)- गांधी जयंती
- 26 अक्टूबर 2020 (सोमवार)- दशहरा
- 30 अक्टूबर 2020 (शुक्रवार)- ईद मिलाद-उन-नबी
- 14 नवंबर 2020 (शनिवार)- दिवाली
- 16 नवंबर 2020 (सोमवार)- भाईदूज
- 30 नवंबर 2020 (सोमवार)- गुरु नानक जयंती
- 25 दिसंबर 2020 (शनिवार)- क्रिसमस डे



Happy New Year 2020 messages and wishes for Whatsapp


You will desire using cards or by simply saying but now we’re here with Happy New Year wishes 2020 for friends and family!



Happy New Year 2020 the very first party of this year is simply a few days before us. And we’re exceptionally excited and going mad about it. While the biggest annual event of the year is around, you must be looking for the best New Year Wishes 2020. New Year celebrations are about to begin and this is the time when we all send New Year wishes messages to friends and family.

happy new year 2020 shayari,
happy new year 2020 status,
happy new year 2020 image,
happy new year 2020 wishes,
happy new year 2020 video,
happy new year 2020 shayari in hindi,
happy new year 2020 advance,
happy new year 2020 song download mp3,
happy new year 2020 greeting,
happy new year 2020 advance wishes,
happy new year 2020 advance image,
happy new year 2020 animation,
images of happy new year 2020,
pictures of happy new year 2020,whatsapp,wishes for Whatsapp.
The afternoon of New Year is coming and a lot of pleasure and happiness will be shared which day. The day on our bonds will get more powerful than ever, and we shall will even pray and provide good wishes to our family and friends so the upcoming coming year will probably be enjoying and provide success to them.
You will desire using cards or by simply saying but now we’re here with Happy New Year Wishes 2020 for friends and family!

HERE IS A BUNCH OF NEW YEAR 2020 MESSAGES AND WISHES YOU CAN SHARE WITH YOUR FRIENDS, RELATIVES AND COLLEAGUES VIA WHATSAPP OR MESSAGES.

1
Every New Year people get you some presents but your best present you get never changes, Your own existence! It is also your best present to others!
2
Wishing you and your family good health, happiness, success and prosperity in the coming year! Have a great start to a great year!
3
May the spirit of the season of, New year fill your heart, with serenity and peace, Wish you a happy new year!
4
Years come n go, but this year I specially wish 4 u a double dose of health n happiness topped with loads of good fortune. Have a great year ahead! HAPPY NEW YEAR!
5
Counting my blessings and wishing you more. Have a prosperous New Year!
6
This coming year may you have happiness, good health, prosperity and finally realize how awesome I really am!
7
My New Year’s resolution is to stop pretending that you don’t annoy me so much.
8
May the New Year hurry up and come so we can finally get past this holiday season and get on with our lives!
9
My gift of unconditional love I give to you, with sincerity, blessings and loyalty too. Have a wonderful New Year my darling!
10
Like birds, let us, leave behind what we don’t need to carry, grudges sadness pain fear and regrets. life is beautiful, enjoy it. HAPPY NEW YEAR 2020
11
Dear Mother and Dad, Though I Don’t Often, Express in Words as Just How Much I Love U, But Now I Wish To Thank U for Your, Beautiful Presents, Your Blessings and Above, All Showing me the Ideal way to Produce My Life, Much More Beautiful. Advance Happy New Year Mother and Dad.
12
Only happiness for you rather than one tear Since everybody likes you May all of your troubles, never again bother you That is my particular New Year want for you. Αs the new Υear moving tο start. Ι want may Τhe great times, reside οn within our memories and can WΕ find lessons from Τhe bothering times.
13
For somebody with a smile so bright, may you’ve just sunny days and happy ideas that the year through!
14
Whether your resolves lasted or not it’s time to solve all again Happy New Year!
15
Wishing You a Brand New Year, Bursting With Joy, Roaring With Laughter And Full Of Fun.
16
Wishing you a year of happiness and good health as this year comes to a conclusion.
17
Here’s to an exciting new year and all of the wishes and promises it has to offer you.
18
May Your Dreams And Wishes Come True, and May Prosperity Touch Your Own Feet. Wishing you a Happy New Year.
19
I expect you’ll get the strength to forego the past year and anticipate some promising new year ahead of time.
20
What is done is done, and as you look back to the year, learn in the past and wish for a brighter future in light of these lessons learned.
21
I wish this year comes to a conclusion it also ends all of the issues and since the New Year dawns it attracts all of the successes and happiness for you and your family.
22
Friends really are a treasure and that I treasure our friendship and wish that blessings and expect fill your soul!
23
May you be fit, gain awareness, and possess happiness in whatever you do. Happy New Year!
24
Have a Happy New Year’s Day Additionally, have a Great Deal of happy days ahead of this year. Keep Healthy and blessed!
25
My Wishes for You, Great Start for Jan, Love for Feb, Peace for March, No Worries for April,” Fun for May, Joy for June to November, Happiness for December. Take a Fantastic and Lucky Year!

CSBC Bihar Police admit card 2019: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करें csbc.bih.nic.in




Download Bihar Police Constable admit card 2019:  केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों पर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी हो गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो केन्द्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। 
सिपाही के 11880 पदों के लिए राज्य में कुल 550 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। केन्द्रीय चयन  के मुताबिक सिपाही भर्ती परीक्षा में 12 लाख 66 हजार अभ्यर्थी हैं।  किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड अलग से नहीं दिया जाएगा। 
आपको बता दें कि बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा 12 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में खाली पड़े सिपाही के पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली थी।  
Bihar Police Constable admit card 2019 पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन
लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इण्टरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष स्तर का होगा एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रकार के होंगे प्रकार के होंगे । लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक
योग्यता परीक्षा के लिए क्वालिफाइंग होगी ।’’ 
लिखित परीक्षा में आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा। 
(ख) द्वितीय चरण - ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी ।
फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाओं - दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी।

30 दिसंबर से 8 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी





आठ जनवरी तक के लिए बंद हुए सभी स्कूलआठ जनवरी तक के लिए बंद हुए सभी स्कूलआठ जनवरी तक के लिए बंद हुए सभी स्कूलआठ जनवरी तक के लिए बंद हुए सभी स्कूलआठ जनवरी तक के लिए बंद हुए |

 कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के समर जोन में पड़ने वाले सभी स्कूलों को 8 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूली शिक्षा निदेशक अनुराधा गुप्ता द्वारा जारी आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों पर समान रूप से लागू होगा।
सोमवार 30 दिसंबर से शुरू हो रही इन छुट्टियों के कारण शनिवार को स्कूलों का अंतिम कार्यदिवस रहा। इस संबंध में प्रभारी जोनल शिक्षा अधिकारी लखनपुर संजीव वैद्य के अनुसार क्षेत्र में जारी शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए पहले सभी स्कूलों के समय में बदलाव विभाग के आदेश के बाद किया गया था, जिसमें नगर परिषद के दायरे में आने वाले और म्यूनिसिपल कमेटी के दायरे में आने वाले स्कूलों को सुबह 9 के बजाय 10 बजे से शाम तीन बजे तक और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए किया गया था। अब नए आदेश के मुताबिक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित हो गए हैं। अब 9 जनवरी को दोबारा स्कूल खुलेंगे और स्कूल के समय में किया गया बदलाव भी खत्म माना जाएगा।
कड़ाके की ठंड,शिक्षा अधिकारी लखनपुर ,हरियाणा,स्कूली शिक्षा निदेशक,winter vication.
विदित रहे कि जिले के विटर जोन में पड़ने वाले स्कूल 22 फरवरी तक के लिए बंद हैं। अब समर जोन के स्कूलों में अवकाश होने से जिले के सभी प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक के स्कूल बंद हो गए हैं। वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने पहले से ही 1 जनवरी से 10 जनवरी के लिए सभी डिग्री कॉलेजों में अवकाश घोषित कर रखे हैं।

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हुए अमिताभ बच्चन




बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को रविवार को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें यह पुरस्कार दिया। बिग बी ने दादासाहेब फाल्के मिलने पर कहा कि जब मुझे ये सम्मान मिला तो मुझे लगा कि क्या मेरा करियर खत्म हो चुका है। लेकिन बिग बी ने फिर कहा कि अभी उन्हें लगता है कि शायद फिल्म इंडस्ट्री में कुछ काम करना बाकी है। 


इस दौरान बिग बी के परिवार से उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन मौजूद थे।
बता दें 23 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित हुए 66वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में खराब तबियत के कारण अमिताभ बच्चन नहीं पहुंच सके थे। 
बिग बी ने ट्वीट कर कहा था, 'बुखार के कारण अस्वस्थ्य हूं। यात्रा की अनुमति नहीं है इसीलिए कल दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भाग नहीं ले सकूंगा।दुर्भाग्यपूर्ण, मुझे पछतावा है'।'



Jharkhand के मुख्यमंत्री बने Hemant Soren, कांग्रेस और RJD के इन विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड मु्क्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था.




खास बातें

  1. 1.झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने हेमंत  सोरेन
  2. 2.राहुल गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी भी पहुंचे
  3. 3.कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक ने ली मंत्री पद की शपथ

रांची: 
Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने झारखंड के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली है. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, RJD नेता तेजस्वी यादव, AAP सांसद संजय सिंह, DMK नेता एमके स्टालिन व लेफ्ट के कई नेताओं ने शिरकत की. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता विधायक आलमगीर आलम और RJD विधायक सत्यानंद भोक्ता ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
odkckagg
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के तमाम नेताओं ने भी शिरकत की. हेमंत ने कई नेताओं को फोन कर कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त होने की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वहां नहीं जा पाए.
hhpdh4m
अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को समारोह में भेजा. कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुखिया रघुबर दास भी पहुंचे थे. उन्होंने हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद उन्हें शुभकामनाएं दीं.
pt6epf18
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 सीटों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व में बने JMM-कांग्रेस-RJD गठबंधन ने 47 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. सूबे के मुख्यमंत्री रहे रघुबर दास और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भी चुनाव हार गए और बीजेपी को सिर्फ 25 सीटें हासिल हुईं. इन चुनावों में हेमंत सोरेन की पार्टी ने रिकॉर्ड 30 सीटें जीतीं. अब JMM विधानसभा में सबसे बड़ा दल है, जबकि सिर्फ 25 सीटें जीत पाने से बीजेपी का विधानसभा में सबसे बड़ा दल बनने का सपना भी चकनाचूर हो गया. तीन पार्टियों (JMM, RJD और कांग्रेस) के गठबंधन को चार अन्य विधायकों ने भी समर्थन दिया है. इनमें से तीन विधायक झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के और एक विधायक भाकपा (माले) के हैं.

JMM's Hemant Soren sworn in as 11th Jharkhand CM amid opposition unity in Ranchi

Jharkhand Mukti Morcha chief Hemant Soren, took oath as the 11th Chief Minister of Jharkhand amid opposition show of strength, in Ranchi on Sunday. Governor Draupadi Murmu administered the oath of office and secrecy to Hemant Soren.


HIGHLIGHTS

  • Jharkhand Mukti Morcha working president Hemant Soren was sworn-in as the 11th Chief Minister of Jharkhand
  • Governor Droupadi Murmu administered the oath of office and secrecy to Soren
  • A galaxy of leaders from across the political spectrum graced the occasion at Mohrabadi Ground
Jharkhand Mukti Morcha (JMM) working president Hemant Soren was sworn-in as the 11th Chief Minister of Jharkhand here on Sunday.
Governor Droupadi Murmu administered the oath of office and secrecy to Soren. A galaxy of leaders from across the political spectrum graced the occasion at Mohrabadi Ground in Ranchi.
This will be the 44-year-old JMM leader's second stint as Jharkhand chief minister.

Jharkhand Mukti Morcha leader Hemant Soren took oath as the 11th Chief Minister of .
Governor Draupadi Murmu administered the oath of office and secrecy to Mr Soren at Morhabadi grounds in Ranchi.


Along with Hemant Soren, Congress Legislature Party Leader Alamgir Alam, state Congress president Rameshwar Oraon and RJD MLA Satyanand Bhokta were also sworn in as state cabinet ministers at Sunday's event.
In a show of opposition strength, Chief Ministers Ashok Gehlot, Bhupesh Baghel and Mamata Banerjee, Congress leader Rahul Gandhi, and Loktantrik Janata Dal leader Sharad Yadav were among the senior leaders who attended the event.

I attended the swearing in ceremony of CM Hemant Soren Ji & ministers from the Congress party in Ranchi today. I'm confident that the new Govt in Jharkhand will work for the benefit of all citizens & usher in an era of peace & prosperity in the state.


View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter


Other opposition leaders who attended the event included RJD's Tejashwi Yadav, AAP MP Sanjay Singh, CPI's Atul Kumar Anjan, and D Raja, CPI-M leader Sitaraman Yechury, and RPN Singh, who was Congress in-charge of Jharkhand Assembly polls.
Former Chief Minister and JMM president Shibu Soren was also present to witness son taking oath for the second time as Jharkhand CM. Former Chief Minister Raghubar Das, who lost in the polls, also graced the occasion.
The event was termed as 'Sankalp Diwas' by mark beginning of an era of new Jharkhand.
JMM fought the Assembly elections in alliance with the Congress party and Lalu Prasad's Rashtriya Janta Dal (RJD) and got a comfortable majority with forty-seven seats in the 81-member house.
JMM won 30 seats, while Congress and RJD secured 16 and one seat respectively in the recently concluded Assembly polls. Four other MLAs - three from the Jharkhand Vikas Morcha (Prajatantrik) and one from the Communist Party of India (Marxist-Leninist) have also extended their support to the three-party coalition.

Pejawar Swamiji On Life Support After Critical Health, Seer To Be Shifted Back To Udupi Mutt



HIGHLIGHTS Pejawar Swamiji has been put on life support. He was admitted to Manipal Kasturba Hospital in Udupi in Dakshina Kannada after he complained of... Pejawar Swamiji has been put on life support. He was admitted to Manipal Kasturba Hospital in Udupi in Dakshina Kannada after he complained of respiratory issues. He is being monitored by a battery of doctors including medical experts from Bengaluru and Delhi's AIIMS. Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa paid a visit to Pejawar Swamiji at the hospital. After that he shared updates on Pejawar Swamy's health condition. He lamented that doctors had told him there had been no improvement in the state of Pejawar Swamiji as his condition was deteriorating every second.


Pejawar Swamiji On Life Support After Critical Health, Seer To Be Shifted Back To Udupi Mutt,pejawar swamiji news latest,

pejawar swamiji death,
pejawar swamiji health,
pejawar swamiji images,
pejawar swamiji no more,
pejawar swamiji age,
pejawar swamiji quotes,
pejawar swamiji health today,
pejawar swamiji achievements.

Meanwhile, Vishwaprasanna Teertha pada of the mutt said that since there had been no improvement in the health of the Pejawar seer, they had decided to get him back to the mutt along with the medical experts on Sunday. He also appealed to the devotees, followers and the general public not to disturb them during this time. Dharmasthala Dharmadhikari Veerendra Hegde too called on the Pejawar seer to enquire on his health. Speaking to reporters after visiting the Swamy, Veerendra Hegde said that the doctors were making every effort to improve his condition and that they would decide the line of treatment depending on his condition on his Sunday. He also appealed to the public to continue their prayers for the recovery of the seer.
Pejawar Swamiji On Life Support After Critical Health, Seer To Be Shifted Back To Udupi Mutt,pejawar swamiji news latest,

pejawar swamiji death,
pejawar swamiji health,
pejawar swamiji images,
pejawar swamiji no more,
pejawar swamiji age,
pejawar swamiji quotes,
pejawar swamiji health today,
pejawar swamiji achievements.

Delhi Weather Report: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया 'रेड अलर्ट'



पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. पहाड़ी राज्यों की तुलना में इस बार राजधानी दिल्ली में भी भयानक ठंड (Delhi Temperature) पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में जारी कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.




नई दिल्ली: 
पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. पहाड़ी राज्यों की तुलना में इस बार राजधानी दिल्ली में भी भयानक ठंड (Delhi Temperature) पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में जारी कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने यह अलर्ट शनिवार और रविवार के लिए जारी की है. बता दें कि भीषण ठंड होने पर जारी की जाने वाली चेतावनी को 'रेड अलर्ट' कहा जाता है. बता दें कि शनिवार की सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. सफदरजंग एन्कलेव में यह लगभग 2.4 डिग्री सेल्सियस था. शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा. मालूम हो कि 1992 के बाद से सफदरजंग में इस साल सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. 1930 के दशक के दौरान यहां का न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. घने कोहरे के कारण राजधानी दिल्ली में उड़ान संचालन और ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. 
दिल्ली में पारा पहुंचा 2.4 डिग्री, AIIMS के डॉक्टर से जानिए ठंड से बचने के तरीके
हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे से चार विमानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि विमान सीएटी-3 बी शर्तों के तहत उड़ान भर रहे हैं, जिसका मतलब है कि रनवे की दृश्यता सीमा 50 मीटर से 175 मीटर के बीच है. वहीं, रेलवे अधिकारियों के अनुसार, खराब दृश्यता के कारण 24 ट्रेनों में दो से पांच घंटे तक की देरी हुई. हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस में पांच घंटे तक की देरी हुई. 
Weather News: कई जगह पारा पहुंचा शून्य के पास, बारिश बढ़ा सकती है और कंपकपी
वायु गुणवत्ता फिर बिगड़ी
वायु गुणवत्ता शनिवार को फिर से बिगड़ गई. तापमान गिरने, उच्च नमी और हवा की कम गति के कारण प्रदूषक तत्व एकत्रित हो गए. कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह दस बजे तक 413 रहा. आईएमडी में वरिष्ठ मौसम विज्ञानी कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर चलने और अत्यधिक ठंड रहने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि 1992 से लेकर अब तक सफदरजंग वेधशाला में 30 दिसंबर 2013 को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री से. और 11 दिसंबर 1996 को 2.3 डिग्री से. दर्ज किया गया. 1930 में 27 दिसंबर को शून्य डिग्री तापमान दर्ज किया गया था जो कि रिकॉर्ड है.

टूट सकता है 118 साल का रिकॉर्ड
दिल्ली में दिसंबर (Delhi Temperature) की सर्दी का यह आलम है कि यह 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा हो सकता है जब साल का आखिरी महीना इतना सर्द रहा हो. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में तापमान और भी गिर सकता है.


Temperatures plunge to below 2 deg C in parts of Delhi; coldest day of season

The Safdarjung Observatory, whose reading is considered the official marking for the city, recorded 2.4 degrees Celsius in the morning. The same temperature was recorded on December 30, 2013. Before that the coldest day in December was December 11.


NEW DELHI: The national capital on Saturday recorded its coldest day of the season as the minimum temperature plummeted to 2.4 degrees Celsius in the morning, officials said.

The mercury even plunged to below two degrees Celsius.



The Safdarjung Observatory, whose reading is considered the official marking for the city, recorded 2.4 degrees Celsius in the morning. The same temperature was recorded on December 30, 2013. Before that the coldest day in December was December 11, 1996 when minimum temperature recorded at the observatory was 2.3 degrees Celsius.

Other observatories recorded.

Due to heavy fog on Saturday morning, four flights were diverted from Delhi airport, said an airport official.

The official said that the flights were operating at the airport under CAT III B conditions, which means that the runway visual range (RVR) is between 50 metre and 175 metre.

According to railway officials, 24 trains were delayed due to visibility, ranging from 2-5 hours. Howrah New Delhi Poorva Express delayed by five hours.

The air quality turned severe again on Saturday, as falling temperatures, high humidity and low wind speed allowed accumulation of pollutants. The overall air quality index stood at 413 at 10 am.

Cold wave and severe cold day has been forecast over Delhi-NCR on Saturday, senior meteorologist at IMD, Kuldeep Srivastava said.

With chilling cold continuing to sweep Delhi-NCR, the region is expected to record its second- coldest December since 1901, the weather department had said on weather department had said on Thursday.

"The mean maximum temperature for December was less than 20 degrees Celsius only in 1919, 1929, 1961 and 1997," an official of the India Meteorological Department said.

In December this year, the mean maximum temperature (MMT) till Thursday was 19.85 degrees Celsius. It is expected to dip to 19.15 degrees Celsius by December 31, he said.

Since December 14, most parts of the city have witnessed 15 consecutive "cold days" or a 15- day "cold spell". The last time such a long cold spell was witnessed was in December 1997.

After 1992, Delhi has had cold spells only.

31 दिसंबर तक पैन-आधार लिंक करना अनिवार्य, नहीं किया तो खड़ी हो सकती है ये मुश्किल




नई दिल्ली. पैन कार्ड (Pan Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लिंक करने की अंतिम तारीख  31 दिसंबर है. इनकम टैक्स (Income Tax) नियमों के तहत अगर इस तारीख तक पैन और आधार को एक दूसरे से लिंक नहीं किया जाता है तो आपको पैन इनऑपरेटिव (Inoperative) कर दिया जाएगा. हालांकि, सरकार ने इसकी परिभाषा अभी तक नहीं बताई है. जुलाई 2019 में बजट के बाद सरकार ने इस संशोधन के बारे में जानकारी दी थी, जिसे 1 सितंबर से लागू भी कर दिया है.

क्या है इनऑपरेटिव पैन का मतलब?
केंद्र सरकार ने अभी तक इस शब्द को परिभाषित नहीं किया है. सरकार ने अभी तक यह भी साफ नहीं किया है कि 31 दिसंबर 2019 के बाद अगर आधार और पैन को लिंक नहीं किया जाता है तो क्या पैन को फिर से रि-एक्टिव कराना होगा या फिर पैन के लिए फिर से आवेदन करना होगा. हालांकि, ऐसा नहीं करने पर एक बात तो तय है कि यदि सरकार इसकी अवधि नहीं बढ़ाती है और आप पैन और आधार को लिंक नहीं कराते हैं तो वित्तीय लेनदेन (Financial Transaction) के समय आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. आपके लिए जानना जरूरी है कि अगर पैन और आधार को लिंक नहीं कराते हैं तो यह माना जाएगा कि आपके पास पैन नहीं है.


बढ़ सकता है टैक्स का बोझ
डेलॉयट इंडिया की होमी मिस्त्री के हवाले से इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि पैन और आधार को लिंक नहीं कराने की सूरत में 1 जनवरी 2020 से इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग और टैक्स जमा करेन आदि के लिए आप अपने पैन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. लिहाजा पैन अमान्य होने की सूरत में आपको अधिक टैक्स भी देना पड़ सकता है.इनकम टैक्स नियमों को लेकर सरकार ने नहीं दी सफाई
इनकम टैक्स नियमों के तहत, अगर किसी के पास पैन कार्ड नहीं है या उनका पैन कार्ड और आधार लिंक है तो वो आधार नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन, सरकार की तरफ से अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि क्या पैन इनऑपरेटिव होने के बाद कोई शख्स इस इनकम टैक्स नियम के तहत आधार का इस्तेमाल कर सकता है या नहीं. सरकार की तरफ से यह बात साफ होनी चाहिए कि पैन इनऑपरेटिव होने की सूरत में क्या आधार नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं.

क्या पैन और आधार को लिंक करने की अंतिम तारीख को बढ़ाया जाएगा?
जानकारों का मानना है कि चूंकि, सरकार ने पैन और आधार लिंक को लेकर कुछ नियम साफ नहीं किया है, ऐसे में संभव है कि पैन और आधार को लिंक करने की अंतिम तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, निकट भविष्य में किसी भी परेशानी से बचने के लिए आप समय रहते ही अपना पैन और आधार लिंक करा लें.

Dabangg 3 Box Office Collection Day 7: पहले हफ़्ते में बर्थडे बॉय सलमान की ख़ूब चली दबंगई, जानिए कुल कमाई





Dabangg 3 Box Office Collection Day 7 गुड न्यूज़ को अधिकांश क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यूज़ दिये हैं। ऐसे में दर्शकों से भी ज़बर्दस्त रिस्पांस मिलने की उम्मीद है।

नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान ख़ान का आज (27 दिसम्बर) जन्मदिन है। उन्होंने उम्र का 54वां पड़ाव छू लिया है। इससे पहले गुरुवार को सलमान की ताज़ा रिलीज़ दबंग 3 ने सिनेमाघरों में एक हफ़्ते का सफ़र पूरा कर लिया है। पहले हफ़्ते में दबंग 3 के कलेक्शंस 125 करोड़ के पार निकल गये हैं। शुक्रवार से सलमान का मुक़ाबला अक्षय कुमार से होगा, जिनकी गुड न्यूज़ सिनेमाघरों में पहुंच गयी है।
dabangg 3 collection,
dabangg 3 review,
dabangg 3 first day collection,
dabangg 3 box office,
dabangg 3 cast,
dabangg 3 movie
ट्रेड जानकारों के अनुसार, बुधवार को क्रिसमस पर ज़ोरदार उछाल लेने के बाद गुरुवार को दबंग 3 के कलेक्शंस में लगभग 50 फीसदी की गिरावट आयी। दबंग 3 ने गुरुवार यानि रिलीज़ के सातवें दिन 7 करोड़ जमा किये, जिसके साथ फ़िल्म का पहले हफ़्ते का नेट कलेक्शन 126.55 करोड़ हो चुका है।
20 दिसम्बर को रिलीज़ हुई दबंग 3 को ओपनिंग वीकेंड में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा था, जिससे ओपनिंग कलेक्शंस प्रभावित हुए थे। दबंग 3 ने 24.50 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि शनिवार को फ़िल्म 24.75 करोड़ ही जुटा सकी। जैसे-जैसे स्थितियां सामान्य हुईं, दर्शक भी सिनेमाघरों की तरफ़  लौटने लगे और रविवार को फ़िल्म को 31.90 करोड़ की रकम मिली। 
वर्किंग वीक में पहले सोमवार को दबंग 3 के कलेक्शंस में काफ़ी गिरावट आयी। फ़िल्म ने सिर्फ़ 10.70 करोड़ का कलेक्शन किया। मंगलवार को कलेक्शंस के आंकड़े फिर बढ़े और 12 करोड़ का नेट कलेक्शन हुआ। वहीं, बुधवार को क्रिसमस की छुट्टी पर दबंग 3 ने ज़ोरदार जंप लेते हुए 15.70 करोड़ जमा कर लिये थे।
दबंग 3 को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया है। फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप ने मुख्य किरदार निभाये हैं। दबंग 3 के सामने आज से अक्षय कुमार की फ़िल्म गुड न्यूज़ की चुनौती शुरू हो गयी है। राज मेहता निर्देशित फ़िल्म स्पर्म एक्सचेंज के विषय पर आधारित है। फ़िल्म में करीना कपूर ख़ान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। गुड न्यूज़ को अधिकांश क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यूज़ दिये हैं। ऐसे में दर्शकों से भी ज़बर्दस्त रिस्पांस मिलने की उम्मीद है।

MiG- 27 Retires: अपनी अंतिम उड़ान के बाद विदा हुआ मिग 27, भावुक हुए उड़ाने वाले पायलेट्स







जोधपुर एयर बेस पर भव्य विदाई समारोह में लड़कू विमान मिग- 27 को अंतिम उड़ान के बाद उसे वाटर कैनन सलामी दी गई। इस दौरान मिग उड़ाने वाले वायुसेना के 50 पायलेट्स भी मौजूद थे।

जोधपुर,। इंडियन एयर फोर्स से फाइटर जेट मिग- 27 का सफर अब खत्म हो गया है। जोधपुर एयर बेस से अपनी पहली उड़ान भरने वाले मिग- 27 लड़ाकू विमान ने यहीं से अपनी अंतीम उड़ान भी भरी। एयरबेस पर हुए भव्य विदाई समारोह में बहादुर नाम से विख्यात इस लड़ाकू विमान ने भारतीय वायुसेना को अलविदा कह दिया।
कम ऊंचाई पर उड़ान भरने के लिए प्रसिद्ध इन विमानों ने बेहद कम ऊंचाई पर गरजते हुए बेहतरीन फोरमेशन बनाकर एक बार फिर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। एयरफोर्स के आला अधिकारियों सहित करीब पचास पूर्व पायलट्स इस लड़ाकू विमान की विदाई के गवाह बने। सभी सातों फाइटर के वापस लौटने पर लोगों की कर्तल ध्वनि के बीच सभी को वाटर कैनन सलामी दी गई।
mig 27, mig 27 india, mig 27 iaf, indian airforce, MiG- 27 Retires, अंतिम उड़ान, 

जोधपुर एयर बेस पर हुए भव्य समारोह में सबसे पहले वायुयोद्धाओं ने अपनी शानदार परेड से लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद एक-एक कर सात मिग- 27 विमानों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपनी उड़ान पर रवाना हुए। इस दौरान सूर्यकिरण टीम ने भी उड़ान भरी। मिग- 27 जहां आसमान की ऊंचाइयां नाप रहे थे,तो वहीं, सूर्यकिरण टीम हैरत अंगेज करतब दिखा सभी का मन मोह रही थी। इसके बाद वेस्टर्न कमांड के चीफ एयर मार्शल बी सुरेश के नेतृत्व में सातों मिग- 27 विमानों ने कम ऊंचाई पर अलग अलग फोरमेशन बनाते हुए आखिरी बार अपना जलवा दिखाया। 
mig 27, mig 27 india, mig 27 iaf, indian airforce, MiG- 27 Retires, अंतिम उड़ान |

CTET Result 2019: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यह रहा Direct link, 5.42 लाख अभ्यर्थी पास



CTET Result 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर की जरुरत होगी। परीक्षा में कुल  5.42 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं।

CTET Result 2019,ctet result 2019 december,
ctet result 2019 july,
ctet result 2019 december 8,
ctet result 2019 8 dec,
ctet result 2019 level 2,
ctet result 2019 date december
सीटीईटी दिसंबर परीक्षा में 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 24,05,145 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। पेपर 1 में 16,46,620 और पेपर 2 में 11,85,500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे
कुल उम्मीदवारों में 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा देने वाले 24,05,145 अभ्यर्थियों में से 5,42,285 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर 1 में 2,47,386 और पेपर 2 में 2,94,899 अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा 110 शहरों में आयोजित हुई थी। 2,935 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
कुल 3,12,558 महिलाओं ने सीटीईटी क्वालिफाई किया है, वहीं 2,29,718 पुरुषों ने सीटीईटी की परीक्षा पास की है। सीटीईटी परीक्षा में 29 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। आपको बता दें कि  सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को किया गया था।  सीटीईटी की परीक्षा की आंसर की और ओएमआर शीट भी कुछ दिन पहले जारी की गई थी।
पास उम्मीदवारों को सीटीईटी सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से डाउनलोड करना होगा। सीटीईटी पास उम्मीदवारों को लॉग इन डिटेल्स जारी की जाएगी। लॉग इन डिटेल्स के जरिए वह अपना सर्टिफिकेट डाउनलॉड कर सकेंगे। लॉग इन डिटेल्स पास उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। जल्द ही सर्टिफिकेट डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे। 
यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित हुई। CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है।
यह परीक्षा 2,144 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

‘Good Newwz’ movie review: Akshay and Kareena deliver the goods in this comedy of errors

A mix-up at a fertility clinic leads to mayhem and doubt in Raj Mehta’s film.



In their previous outings, Kareena Kapoor and Akshay Kumar have
 been mostly wasted as a pairing. But they are in perfect sync in Raj Mehta’s Good Newwz. Kapoor is Deepti, a journalist with a wardrobe to beat Anna Wintour (the eye-watering costumes are by Aki Narula). Kumar is Varun, a car salesman who can afford a 16th-floor apartment in an expensive residential complex in Mumbai.
Deepti is desperate to have a child, Varun less so, and the couple’s periodic attempts at baby-making lead to hilarious scenes in the early portions of Jyoti Kapoor’s screenplay. Entering the bedroom shouldn’t be like going on a surgical strike, Varun complains, and he performs his husbandly duty as enthusiastically as a forcibly conscripted soldier.
The couple finally seeks professional advice. The Joshis (Adil Hussain and Tisca Chopra) are in vitro fertilisation specialists and the beaming bearers of “good news”, promising to remove all obstacles in the journey of sperm meeting egg. However, Deepti and Varun Batra aren’t the only couple who have made sexual intercourse into a chore. There’s another pair of Batras from Chandigarh, Honey (Diljit Dosanjh) and Monika (Kiara Advani), and a mix-up ensures that Honey’s goods enter Deepti’s womb while Varun turns out to be the one responsible for the swelling of Monika’s belly.
good newwz movie review
good news movie review
great news movie review
good news movie trailer review
good news hindi movie review
good news bollywood movie review
It’s a clever premise for a comedy of errors, and it also helps that Good Newwz is grown-up and matter-of-fact about adult bodily functions and needs. It all works perfectly until both women get pregnant and questions are raised about the fate of their forthcoming progeny. The Mumbai Batras are posh and polished, while the Chandigarh Batras are walking advertisements for small-town bling. Should Deepti give birth to a child who might resemble the very loud Honey, and should Varun allow his seed to take root in Monika, who mangles her English and does not quite seem to understand what is at stake? The snobbery at the core of this conundrum is taken as seriously as the fate of the bumbling Joshis
The avoidable and yet seemingly inexorable slide into sentimentality bloats a narrative that works best when it stays in comic mode. The dialogue, by Jyoti Kapoor, Raj Mehta and Rishabh Sharma, produces several zingers, and Varun has the best lines and reactions to the ridiculous situations into which the two sets of Batras are forced. Akshay Kumar is in fine form this time round, and Kareena Kapoor is equally lovely as the highly focused Deepti. They make a far more convincing couple than Honey and Monika, who play up the Punjabi stereotypes and conform to the tired notion that hicksters have a bigger heart than city slickers. Varun’s disinterest in his wife’s pregnancy is contrasted with Honey’s attentiveness to both Deepti and Monika. Honey might be as subtle as the rapper whose first name he shares, but the movie suggests that he da man.
good newwz movie review
good news movie review
great news movie review
good news movie trailer review
good news hindi movie review
good news bollywood movie review

Why not simply adopt? The answer to this question, as well the other one about whether Deepti should abort her child before causing further mayhem, gets the conservative treatment that is to be expected from a movie that celebrates the need to converse the gene pool. Good Newwz is orthodox about the necessity of childbearing (compared to a blessing from above) and abortion (treated on par with murder), but also speaks up for the right of women to bear children no matter who the father is. The news is mostly good for everybody concerned in the movie, expect for those who believe in abortion or adoption in the real world.

Atal Bihari Vajpayee birthday: 'हारे नहीं, सबके संग कदम मिलाकर चले अटल...'





'हारे नहीं, सबके संग कदम मिलाकर चले अटल,
अंतिम पायदान पर रहने वालों के हित गले अटल, 


भले रहूं या न रहूं मेरा देश रहे यह सपना था,
सूरज सम परमार्थ भाव में देश निमित ही जले अटल'

atal bihari vajpayee birthday date is 25 December 1924

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनकी याद में विद्यापति भवन में काव्य के विभिन्न रसों की धार सी बह गई। कवयित्री मनीषा श्रीवास्तव की इन पंक्तियों से अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा स्वरूप दी जाने वाली काव्यांजलि की शुरुआत हुई। इसके बाद तो डॉ. बुद्धिनाथ मिश्रा, डॉ. सरिता शर्मा, सुरेश अवस्थी, मनवीर मधुर, आराधना प्रसाद, कीर्ति माथुर और प्रख्यात मिश्र जैसे देश के नामचीन कवि-कवयित्रियों ने अटल जी की याद में अपनी ढेरों रचनाएं समर्पित कीं। 

मंच का संचालन चर्चित कवि गजेंद्र सोलंकी ने किया। अवसर था नीरज स्मृति न्यास द्वारा आयोजित 'अटल काव्यांजलि' में कवि गोष्ठी का। राज्यपाल फागू चौहान ने काव्यांजलि का उद्घाटन किया। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद आरके सिन्हा, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, सांसद रामकृपाल यादव, विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल सहित कई भाजपा नेता अटल काव्यांजलि में मौजूद रहे।

राज्यपाल फागू चौहान ने इस अवसर पर अटल जी को याद करते हुए कहा कि वे ओजस्वी वक्ता और दूरदर्शी चिंतक तो थे ही, उनका व्यक्तित्व भी सभी को सहज रूप से आकर्षित करने वाला था। अटल जी देश के सफलतम और लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक थे। सांसद आरके सिन्हा ने भी अटल जी के साथ बिताए क्षण और यादों को साझा किया। 
काव्यांजलि में प्रसिद्ध कवि डॉ. बुद्धिनाथ मिश्रा ने अटल जी को समर्पित कविता 'तुम अटल बिहारी थे हम अटल बिहारी हैं, अंधकार से अपनी अब भी जंग जारी है...' पढ़ी। इनकी काव्य रचना 'जो सजा मिली जिसको काटना उसे ही है...' को तालियां बजाकर दर्शकों ने सराहा। गजेंद्र सोलंकी की कविता 'भारत के परिंदों की जग में पहचान तो जिंदा है, रहें कहीं भी दिल में हिंदुस्तान तो जिंदा है...' को हॉल में मौजूद दर्शकों ने समवेत स्वर में गाया। देश भक्ति के रस में डूबी इनकी रचना 'भारत जिंदाबाद बोलती नदियों की हर धारा है, जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है...' की भी तालियां बजाकर सराहना हुई।


डॉ. सरिता शर्मा ने देश भक्ति और प्रेम रस में डूबी अपनी रचनाएं सुनाईं। 'सपनों के नशेमन को फिर एक बार सजाना, होली दीवाली ईद को मिलजुल कर मनाना...' और  'सारी दुनिया से दूर हो जाऊं तेरी आंखों का नूर हो जाऊं...' जैसी इनकी रचनाएं खूब सराही गईं। प्रख्यात कवि सुरेश अवस्थी ने अटल जी को समर्पित करते हुए रचना 'जैसे थे वैसे दिखे पहने नहीं नकाब, कांटों के भी घर मिले बनकर खिले गुलाब...' पढ़ी तब हॉल भावविह्वल हो गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कीर्ति माथुर ने सरस्वती वंदना गाकर किया। 

atal bihari vajpayee birthday date is 25 of December 1924

क्या NPR और NRC में है कोई संबंध? गृह मंत्री अमित शाह ने दिया यह जवाब...




केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से न्यूज एजेंसी ANI ने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज स्पष्ट रूप से बता रहा हूं कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के बीच कोई संबंध नहीं है. 




नई दिल्ली: 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से न्यूज एजेंसी ANI ने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज स्पष्ट रूप से बता रहा हूं कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के बीच कोई संबंध नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में NRC को लेकर अभी चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस पर अभी तक कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ है. पीएम मोदी (PM Modi) सही थे, इसे लेकर अब तक न तो मंत्रिमंडल में कोई चर्चा हुई है और न हीं संसद में.
अमित शाह (Amit Shah ने कहा कि राजनीति के तहत एनपीआर (NPR) का विरोध हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने संसद में जो भी कहा था उसमें किसी भी नागरिक की नागरिकता लेने का प्रावधान नहीं है. अब लोग नागरिकता कानून को समझना शुरू हो चुके हैं. गृह मंत्री ने कहा कि एनपीआर को लेकर भी ऐसे हालत न बनाए जाएं, इसके लिए मैं पहले ही इंटरव्यू दे रहा हूं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2010 में एनपीआर शुरू कर चुकी है. कार्ड भी बांटे थे. हम उसे ही आगे बढ़ा रहे हैं. मैं देशवासियों से साफ करना चाहता हूं कि एनपीआर का डेटा का एनआरसी के लिए उपयोग नहीं होगा. हमनें एनपीआर के लिए ऐप बनाया है. जो जानकारी आप देंगे उसका सरकार रजिस्टर बनाएगी औऱ उसी के अनुसार सरकार विकास का कार्य करेगी. लोग चाहें तो आधार का नंबर दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर दस साल में अंतरराज्य में जनता की उथल-पुथल काफी ज्यादा हो जाती है. इस उथल-पुथल को जाने बगैर राज्यों के विकास की योजना नहीं बनाई जा सकती है. इसके लिए इसकी जरूरत है.


Amzon
अमित शाह ने कहा कि दोनों अलग एक्ट है और दोनों का उद्देश्य भी अलग है. मुस्लिम भाइयों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि इसका कोई उपयोग एनआरसी के लिए नहीं होगा. उन्होंने कहा कि एनपीआर औऱ एनसीआर में काफी का अंतर है. सवाल सीएए से खड़ा हुआ था, लेकिन अब लोग समझने लगे हैं कि इससे किसी की नागरिकता नहीं जाने वाली है. अब जब सीएए पर विवाद खत्म हो रहा है तो राजनीति के तहत नया विवाद एनपीआर को लेकर शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनपीआर के डेटा का उपयोग एनआरसी में नहीं होगा. 
जब गृह मंत्री से यह पूछा गया कि क्या इस डेटा का राजनीति के लिए इस्तेमाल होगा? अमित शाह ने कहा कि दोनों कानून अलग है. एनपीआर का कोई सर्वे कभी एनआरसी में काम आ ही नहीं सकता. इसमें से कुछ नहीं हो सकता है. इसका उपयोग एनआरसी में नहीं हो सकता है. एनपीआर और एनआरसी के बीच कोई संबंध ही नहीं है. इसलिए दुविधा मत रखिए. हम एनपीआर को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. मैं नहीं चाहता कि बंगाल के औऱ केरल के गरीब इससे वंचित रह जाए. मैं चाहूंगा कि सभी राज्य एनपीआर से जुड़ जाएं. उन्होंने कहा कि जनगणना अभी नहीं होने वाला है. होगा तो 2020 के अप्रैल से मकानों की मैपिंग शुरू होगी और जनगणना फरवरी 2021 से शुरू होगी.



RBI purchases Rs 10,000-crore G-Secs, sells Rs 6,825 crore securities via OMOs


Last week, the RBI had announced simultaneous purchase and sale of government securities under OMOs for Rs 10,000 crore each.



MUMBAI: The Reserve Bank on Monday purchased Rs 10,000 crore worth of long-term government securities and sold Rs 6,825 crore of four short-term securities through the special open market operations (OMOs). Last week, the RBI had announced simultaneous purchase and sale of government securities under OMOs for Rs 10,000 crore each.

In the OMO purchase of 6.45 per cent GS 2029, which is a benchmark security, the RBI received Rs 20,826 crore worth of bids from the participants but accepted.



"This operation was done to align the yield curve where we can see too much of steepening now. This kind of steepening is seen in a growing economy with high growth rate, which is not the case here," said a treasury dealer with another state-run bank adding that the auctions will help in rationalise the curve.




In terms of number of bids, the central bank received 30 bids for 6.65 per cent GS 2020; 26 for 7.80 per cent GS 2020, 13 for 8.27 per cent GS 2020 and 47 for 8.12 per cent GS 2020 but accepted 6, 13, 3 and 13 bids, respectively.

Analysts said the simultaneous sale and purchase of government bonds through OMO auctions were held to correct the yield curve to make it more representative of the current economic condition.



The Reserve Bank of India has reduced repo rate by 135 basis points between February and October 2019 but there has been a delay in passing on the cut in repo rate by lenders.


Last week, DBS Bank economist, Radhika Rao, in a note said the special OMO auctions, similar to the US Federal Reserves' "Operation Twist" announced in September 2011 and ran through end-2012, is part of broader measures by the RBI to expedite policy transmission.







Data policy tweaks set to keep India Inc busy in 2020

The Bill, aimed at giving individuals more control over their data, has not proposed a timeline for the implementation of the rules. Government sources have stressed that since the Bill was based on the European Union’s General Data Protection Reg...




BENGALURU: As 2019 comes to an end with the introduction of the long-awaited Personal Data Protection Bill, India Inc awaits yet another year of hectic technology policymaking that will seek to regulate everything from personal and non-personal data, technology intermediaries, ecommerce companies, over-the-top platforms, cloud services and digital taxation.




Technology companies will have their hands full in 2020 with the implementation of the Personal Data Protection Bill, which has gon ..






Heated debate is expected in the coming year on the most controversial provisions of the Bill, which are the right given to the central government to exempt itself from the obligations of the Bill, including seeking consent to collect and process personal data, powers bestowed upon it to seek non-personal data from companies for the purposes of policymaking, and the verification of social media users.


“Hopefully we should see extensive consultation on the PDP Bill next year. It remains to be seen what the government does on wide exemptions granted to them in the Bill,” said Nehaa Chaudhari, director, public policy, at Ikigai Law. “There are many moving parts.


 Most issues that grappled policymakers and companies will remain alive in 2020.”


Experts said other technology policies on the governance of no ..




Jharkhand election results: How turncoats performed in polls-:


Of 16 turncoat candidates analysed here, only four have got approval of the voters in Jharkhand Assembly election.

HIGHLIGHTS

  • 1.Only one in four turncoats was leading in Jharkhand Assembly election.
  • 2.All parties faced desertions in the run up to Jharkhand election.
  • 3.Many top leaders of the BJP, JMM and the Congress quit after they were denied party tickets.



witching sides were the order of the day in the run up to the Jharkhand Assembly election. There was no particular pattern to guess which way the election wind was blowing. Leaders were joining the BJP and also the rival camp. In the end, the parties fielded about one-and-half-a-dozen candidates who were turncoats.
Three former Jharkhand Congress chiefs quit and joined the All Jharkhand Students Union (AJSU) Party, the BJP and the JMM. Pradeep Kumar Balmachu joined the AJSU and was fielded from Ghatshila assembly constituency, where he was trailing at number three after the BJP and the JMM.
Sukhdeo Bhagat moved to the BJP, and was promptly fielded by the party from Lohardaga seat. He was trailing at number three in Lohardaga after the AJSU and the Congress.
Sarfaraz Ahmad, the doctor switched to the Jharkhand Mukti Morcha (JMM) - and ally of the Congress - and was fielded by Hemant Soren's party from Gandey. He was also trailing to BJP's Jai Prakash Verma.
That is, all three who left the Congress did not get an approval of the voters in Jharkhand.

QUARTET THAT QUIT BJP

The BJP too suffered huge blows going into the Jharkhand Assembly election. Its chief whip Radhakrishna Kishore joined the AJSU to contest the polls from Chattarpur, which he had won in 2014. But he was trailing at third position behind Pushpa Devi of the BJP and Vijay Kumar of the RJD.
Former minister Baidyanath Ram quit the BJP and joined the JMM, sitting MLA Tala Marandi quit the BJP and the AJSU and another sitting MLA Phoolchand Mandal quit the BJP to join JMM.


Baidyanath Ram was leading over his BJP rival at Latehar. But Tala Marandi was trailing at Borio (polling around 3,500 votes) behind the JMM and the BJP candidates.
Phoolchand Mandal joined the list of turncoats who were trailing in Jharkhand Assembly election. Contesting as JMM candidate from Sindri, Mandal trailed at number three after BJP rival Indrajit Mahato and Anand Mahato of Marxist Co-Ordination party.
Three of the four BJP leaders who switched sides ahead of election did not find favour with the votes in Jharkhand Assembly polls.


FIVE WHO JUMPED JMM SHIP
Five prominent JMM leaders were in the fray having joined other party. JMM MLA from Pakur Aquil Akhtar joined AJSU before election and was fielded from his own seat. But it did not help Akhtar in election. Under the seat-sharing agreement, the JMM offered this seat to the Congress, and Akhtar was trailing at this seat after the Congress and the BJP candidates.
Sitting MLA from Baharagora Kunal Shadangi quit the JMM to join the BJP, which nominated him from his constituency. But in the election, the voters preferred the JMM candidate Samir Mohanty at Baharagora seat. The margin was well over 50 percentage point.
Pradeep Yadav, who turned his coat from the JMM to the Jharkhand Vikas Morcha-Prajatantrik (JVM) of former Chief Minister Babulal Marandi, was in the contention at Poreyahat constituency in Jharkhand Assembly election. Pradeep Yadav was leading over his BJP rival Gajdhar Singh while the JMM candidate was at a distant third. He was among the few turncoats to lead in the Jharkhand Assembly election.
There was another JMM leader who joined the BJP and hit headlines - Shashi Bhushan Mehta. The BJP fielded Shashi Bhushan Mehta, who joined the party ahead of Jharkhand Assembly election, from Panki.
Shashi Bhushan Mehtra is an accused in a murder case. Shashi Bhushan Mehta faces the charge of killing a teacher working in his school. He was leading over Congress's Devendra Singh at Panki.
JMM leader and sitting MLA from Mandu, Jai Prakash Bhai Patel joined the BJP ahead of Jharkhand Assembly election. But as BJP candidate, Patel was trailing at number three after the AJSUP and the JMM nominees.
That is, three of five who quit JMM did not get a vote of approval in Jharkhand election.
OTHER TUNRCOATS
Among other party-hoppers, ex-RJD MLA Janardan Paswan and sitting Congress MLA from Barhi Manoj Yadav joined the BJP. Janardan Paswan contested as BJP nominee from Chatra seat. But he trailed to RJD's candidate Satyanand Bhokta. Janardan Paswan had won this seat in 2014.
Manoj Yadav, who switched from the Congress to the BJP, contested from his own seat Barhi. But he trailed to Congress's Umashankar Akela at this seat.
The case of Kushwaha Shivpujan Mehta is curious. He had won the Hussainabad seat as a BSP candidate in 2014 but this time, he contested as AJSU Party nominee. He was at fifth position behind the NCP, the BSP, the RJD and the BJP-supported Independent candidate Vinod Singh.


Former health minister and Independent MLA Bhanu Pratap Sahi joined the BJP and contested from Bhawanathpur. He was the sitting MLA from this seat. He was leading from his seat and his lead seems to be guided his own influence over the Bhawanathpur constituency.
Of 16 turncoat candidates analysed here, only four have got approval of the voters in Jharkhand Assembly election - two for the BJP, and one each for the JMM and the JMV. Two of them had quit the JMM - for BJP and JVM each - were leading. Another was Baidyanth Ram who left the BJP - for the JMM. The other turncoat leading was Bhanu Pratap Shashi.

Jharkhand Results: BJP ने स्वीकारी हार, JMM-Congress गठबंधन सरकार बनाने के करीब, 10 बातें-:


Jharkhand Assembly Election Results Updates:झारखंड विधानसभा (Jharkhand Election Results) की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान की गिनती में बीजेपी को JMM-कांग्रेस गठबंधन ने फिर काफी पीछे छोड़ दिया है.










  • JMM- कांग्रेस गठबंधन को मिली बढ़त के बाद हेमंत सोरेन पिता शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे. 
  • झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि बीजेपी की हार की बात कहना अभी जल्दबाजी है. अभी भी कई राउंड की काउंटिंग बाकी है. हालांकि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है. मुख्यमंत्री रघुवर दास बीजेपी के बागी उम्मीदवार सरयू राय से करीब 6 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं.
  • बीजेपी के प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने एनडीटीवी से कहा कि झारखंड का परिणाम उनके अनुमान के अनुरूप नहीं है. हमें उम्मीद थी कि हम 81 में से 65 सीटें जीतेंगे.
  • सोनकर ने चुनाव परिणाम के दौरान कहा था कि हम छोटी पार्टियों के साथ हैं. सोनकर का यह बयान बीजेपी के प्लान बी के तौर पर देखा जा रहा था. 
  • JMM झारखंड में बनी सबसे बड़ी पार्टी, 30 सीटों का आंकड़ा छूआ. 
  • जेएमएम और कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने से पहले मरांडी को किंगमेकर के तौर पर देखा ज रहा था. 
  • इस बार झारखंड चुनाव में मुख्यमंत्री रघुबर दास, JMM के हेमंत सोरेन और झारखंड स्टूडेंट यूनियन के प्रेसीडेंट सुदेश महतो प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल थे. 
  • गठबंधन की तरफ से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था. बता दें कि हेमंत सोरेन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के बेटे हैं. 
  • 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 37 सीटें मिली थीं. जबकि ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन को पांच सीटें मिली थीं. जबकि कांग्रेस को महज छह सीटों से संतोष करना पड़ा था. 
  • इस बार झारखंड में पांच चरणों में चुनाव कराए गए. 30 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक सभी चरण पूरे कराए गए. 



  • नई दिल्ली:  
  • Jharkhand Assembly Election Results Updates: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Election Results) की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान की गिनती में बीजेपी को JMM-कांग्रेस गठबंधन ने फिर काफी पीछे छोड़ दिया है. गठबंधन 47 सीटों पर आगे हो गया है अब देखने वाली बात ये है कि क्या गठबंधन जीत का 'अर्द्धशतक' लगा पाएगी? यानी क्या 50 सीटें उसे मिलेंगी?  वहीं  JMM अकेले 30 सीटों पर आगे हो गई है और बीजेपी को पीछे छोड़ राज्य में सबसे बनी पार्टी बन गई है. वहीं जमशेदपूर्व से मुख्यमंत्री रघुबर दास इस समय बागी सरयू राय से काफी पीछे हो गए हैं. अभी तक मिल रहे रुझानों के मुताबिक मुख्यमंत्री सहित 5 मंत्री हार की ओर जाते दिख रहे हैं. झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटें चाहिए. झारखंड में झामुमो (JMM) नीत गठबंधन के बढ़त की ओर लगातार बढ़ने के बाद कांग्रेस ने सोमवार को उम्मीद जताई कि राज्य में इस गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा, 'हमने लोगों के जीवन को छूने वाले मुद्दे उठाते हुए चुनाव लड़ा. हमें विश्वास है कि हम सरकार बनाएंगे.' 




  • CTET Answer Key Dec 2019 सीटीईटी आंसर-की जारी, यहां दिए लिंक से देखें-:




    Amazon Offer
    CTET official answer key 2019 december: सीटीईटी परीक्षा की आंसर-की का इंतजार कर रहे छात्र अब अपनी आंसर की देख सकते हैं.केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा की आंसर-की (CTET December Answer Key) ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जा चुकी हैं. ctet official answer key 2019 december परीक्षा की आंसर की (ctet answer key 2019 paper 1)साथ इस बार OMR शीट भी जारी की गई है.

    cbse ctet answer key dec 2019 जारी की जा चुकी हैं. बीती 8 दिसंबर को देश भर के 110 शहरों में 20 भाषाओं मे हुई cbse ctet परीक्षा के ctet official answer key 2019 यहां देखें.बता दें कि cbse ctet की परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर 2019 को किया गया था. सीटेट परीक्षा देश भर के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2 बजे से 4.30 बजे चली थी. ऑफिशियल एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट (CTET Result 2019) .6 सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा.

    बता दें, CBSE हर साल दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) परीक्षा आयोजित करता है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है. सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है.  CTET का सर्टिफिकेट सरकारी विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी पाने           के लिए पहला कदम है.CTET पास करने के बाद एक अभ्यर्थी केंद्र सरकार की शिक्षक की नौकरी जैसे कि KVS,NVS आर्मी शिक्षक, ERDO आदि के लिए आवेदन कर सकता है.

     CTET 2019 Answer Key चेक और डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये हैं, यहां देखें आंसर                              की
    CTET Answer Key 2019 इन 5 स्टेप में करें डाउनलोड
    स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
    स्टेप 2- यहां वेबसाइट पर दिए गए CTET Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.
    स्टेप 3- अब आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इस पर क्लिक करें.
    स्टेप 4- यहां अपनी डिटेल देकर अपनी आंसर-की को चेक कर लें.
    स्टेप 5- अब डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर लें.


    CTET 2019 Answer Key चेक और डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये हैं, यहां देखें आंसर की .   -:http://59.179.16.89/cbse/2019/ctetomCTET Answer Key 2019 इन 5 स्टेप में करें डाउनलोड
    CTET Answer Key 2019 इन 5 स्टेप में करें डाउनलोड
    स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जएं.
    स्टेप 2- यहां वेबसाइट पर दिए गए CTET Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.
    स्टेप 3- अब आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इस पर क्लिक करें.
    स्टेप 4- यहां अपनी डिटेल देकर अपनी आंसर-की को चेक कर लें.
    स्टेप 5- अब डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर लें.

    No comments