Breaking News

जानिए, आखिर क्यों 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने नंदीश संधु से लिया था तलाक

जानिए, आखिर क्यों 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने नंदीश संधु से लिया था तलाक



रश्मि देसाई का दावा था कि उनकी शादी टूटने की वजह नंदीश संधु की कई सारी महिला मित्र थीं. वहीं, नंदीश संधु का कहना था कि वे रश्मि के अत्यधिक संवेदनशील व्यवहार से परेशान थे.



मुंबई: 'बिगबॉस 13' की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई के पूर्व पति और 'सुपर 30' के अभिनेता नंदीश संधु ने क्रिसमस के दिन अपना जन्मदिन मनाया है. एक वेबसाइट के मुताबिक रश्मि और नंदीश की मुलाकात टीवी सीरियल 'उतरन' के सेट पर हुई थी और 2012 में दोनों ने शादी कर ली, हालांकि शादी के चार साल बाद उनका रिश्ता टूट गया.





रश्मि का दावा था कि उनकी शादी टूटने की वजह नंदीश की कई सारी महिला मित्र थीं. वहीं, नंदीश का कहना था कि वे रश्मि के अत्यधिक संवेदनशील व्यवहार से परेशान थे. जब दोनों की तलाक की खबर सामने आई थी, तब नंदीश की कई तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें वह कई लड़कियों के साथ नजर आए थे.

अपने तलाक के बारे में रश्मि ने कहा, "अगर नंदीश ने हमारे रिश्ते को शत प्रतिशत दिया होता तो हमारे बीच कभी गलत नहीं होता. मुझे उसकी महिला दोस्तों से कोई दिक्कत नहीं थी. मैंने कभी उस पर शक नहीं किया. मैं अपने काम और यात्रा में व्यस्त थी. मुझे यह भी पता नहीं था कि वह किसी को डेट कर रहा था या नहीं. यहां तक कि अब भी अगर वो कर रहा है तो उसे इसका आनंद लेना चाहिए. मैं उसके मंगल भविष्य के लिए कामना करती हूं."

No comments