Breaking News

CTET Answer Key Dec 2019 सीटीईटी आंसर-की जारी, यहां दिए लिंक से देखें |

CTET Answer Key Dec 2019 सीटीईटी आंसर-की जारी, यहां दिए लिंक से देखें-:




Amazon Offer
CTET official answer key 2019 december: सीटीईटी परीक्षा की आंसर-की का इंतजार कर रहे छात्र अब अपनी आंसर की देख सकते हैं.केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा की आंसर-की (CTET December Answer Key) ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जा चुकी हैं. ctet official answer key 2019 december परीक्षा की आंसर की (ctet answer key 2019 paper 1)साथ इस बार OMR शीट भी जारी की गई है.

cbse ctet answer key dec 2019 जारी की जा चुकी हैं. बीती 8 दिसंबर को देश भर के 110 शहरों में 20 भाषाओं मे हुई cbse ctet परीक्षा के ctet official answer key 2019 यहां देखें.बता दें कि cbse ctet की परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर 2019 को किया गया था. सीटेट परीक्षा देश भर के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2 बजे से 4.30 बजे चली थी. ऑफिशियल एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट (CTET Result 2019) .6 सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा.

बता दें, CBSE हर साल दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) परीक्षा आयोजित करता है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है. सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है.  CTET का सर्टिफिकेट सरकारी विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी पाने           के लिए पहला कदम है.CTET पास करने के बाद एक अभ्यर्थी केंद्र सरकार की शिक्षक की नौकरी जैसे कि KVS,NVS आर्मी शिक्षक, ERDO आदि के लिए आवेदन कर सकता है.

 CTET 2019 Answer Key चेक और डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये हैं, यहां देखें आंसर                              की
CTET Answer Key 2019 इन 5 स्टेप में करें डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- यहां वेबसाइट पर दिए गए CTET Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इस पर क्लिक करें.
स्टेप 4- यहां अपनी डिटेल देकर अपनी आंसर-की को चेक कर लें.
स्टेप 5- अब डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर लें.


CTET 2019 Answer Key चेक और डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये हैं, यहां देखें आंसर की .   -:http://59.179.16.89/cbse/2019/ctetomCTET Answer Key 2019 इन 5 स्टेप में करें डाउनलोड
CTET Answer Key 2019 इन 5 स्टेप में करें डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जएं.
स्टेप 2- यहां वेबसाइट पर दिए गए CTET Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इस पर क्लिक करें.
स्टेप 4- यहां अपनी डिटेल देकर अपनी आंसर-की को चेक कर लें.
स्टेप 5- अब डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर लें.

No comments