What The Love Trailer: युवाओं को ग्रूमिंग और सेल्फ लव के टिप्स देते नजर आए करण जौहर
What The Love Trailer: युवाओं को ग्रूमिंग और सेल्फ लव के टिप्स देते नजर आए करण जौहर
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी फिल्मों के अलावा अब नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रहे हैं। हाल ही में करण जौहर ने अपनी हॉरर ड्रामा 'घोस्ट स्टोरीज' से सभी का दिल जीत लिया। आपको बता दें कि बता दें 'घोस्ट स्टोरीज' में चोथा सेग्मेंट करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। इसमें मृणाल ठाकुर और अविनाश तिवारी लीड रोल में थे। करण जौहर के अवाला नेटफ्लिक्स की इस हॉरर ओरिजिनल स्टोरीज को जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप जैसे निर्देशकों ने डायरेक्ट किया था। अब घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर एक नया शो लेकर आए हैं। इस शो का नाम है 'वॉट द लव'। इस शो करण जौहर लव गुरु की भूमिका में दिखेंगे। हाल ही में शो का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में करण जौहर कुछ युवाओं को ग्रूमिंग और सेल्फ लव के टिप्स देते नजर आए। उनके साथ सनी लियोनी भी नजर आईं।
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ इस दिन होगी रिलीज
ट्रेलर में करण जौहर के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी नजर आएंगे, जिसमें अली फजल, परिणीति चोपड़ा, सैफ अली खान, सनी लियोनी और हुमा कुरैशी जैसे सितारों का नाम शामिल है। बता दें करण ने इसके पहले भी इश्क एफएम पर कॉलिंग करण नाम से एक पॉडकास्ट किया था। इस शो में भी करण ने गुरु की भूमिका निभाई थी।
No comments