मार्नस लाबुशाने ने ठोका साल और दशक का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक, कर दिया कमाल
मार्नस लाबुशाने ने ठोका साल और दशक का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक, कर दिया कमाल
Marnus Labuschagne Century: मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हालांकि, साल 2020 और इस दशक का ये पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) ने शानदार शतक ठोका है, जो इस साल और इस दशक का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने कीवी टीम के खिलाफ 163 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। लाबुशाने का ये टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आखिरी पांच टेस्ट मैचों में लाबुशाने के बल्ले से ये चौथा टेस्ट शतक निकला है। कंगारू टीम के धाकड़ बल्लेबाज बनकर उभरे लाबुशाने अपने शतक को पूरा करने के दौरान अपना स्ट्राइक 60 के ऊपर रखा जो कि एक बल्लेबाज के लिए बड़ी बात है।
1990 के दशक के बाद के अगर बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे पहले 1990 के दशक में मार्क टेलर ने पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था। वहीं, 2000 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई टीम के ही महान बल्लेबाज जस्टिन लेंगर ने पहली सेंचुरी जड़ी थी, जबकि 2010 के दशक में कंगारू टीम के बल्लेबाज माइक हसी ने ये कमाल किया था। इसी लिस्ट में अब मार्नस लाबुशाने का नाम शामिल हो गया हैं, जिन्होंने 2020 के दशक में पहला शतक ठोका है।
पिछला साल रहा लाबुशाने के नाम
साल 2019 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे मार्नस लाबुशाने ने इस साल की पहली पारी में ही शतक जड़ दिया है। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर के शुरुआती दौर में असफल हुए मार्नस लाबुशान ने अगस्त 2019 के बाद से अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान किया है। इंग्लैंड के खिलाफ स्टीव स्मिथ को चोट लगने के बाद कनकशन सबस्टिट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्नस लाबुशाने ने एक के बाद एक बड़ी पारियां खेली हैं।
साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले लाबुशाने अपने पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हुए थे। टेस्ट मैच की सातवीं पारी में मार्नस लाबुशाने अर्धशतक जड़ पाए थे। वहीं, पहला शतक जड़ने के लिए 17 पारियों का इंतजार करना पड़ा और इसके बाद लगातार तीन शतक जड़े। इसी के दम पर मार्नस लाबुशाने टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। लाबुशाने कंगारू टीम के लिए लगातार मजबूती के साथ रन बना रहे हैं।
No comments